आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह के बंगले से रात में एलईडी निकाल ले गए बदमाश, एफआईआर दर्ज
प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना के 74 बंगले स्थित सरकारी आवास बी-27 से बदमाश मंगलवार रात एलईडी चुरा ले गए। बंगले के स्टाफ ने बुधवार सुबह टीटी नगर थाने को घटना की सूचना दी। मंत्री का बंगला 74 बंगले स्थित अति सुरक्षित इलाके में है। बंगले में रात में भी गार्ड तैनात रहते हैं। ऐसे में घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह के स्टाफ ने सूचना दी कि बंगले के सामने वाले कमरे से रात में चोर एलईडी निकाल ले गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया, रात 11 बजे तक स्टाफ टीवी देख रहा था। इसके बाद रात में एलईडी गायब हो गई। सुबह जब एक स्टाफ कमरे में पूजा करने पहुंचा तो एलईडी नहीं दिखा। पुलिस घटनास्थल का मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। वहीं, रात में तैनात सुरक्षा गार्ड से पुलिस पूछताछ कर रही है।