फ्रंट लाइन वर्कर्स को 15 केंद्रों के 23 बूथ पर आज से 3 दिन लगेंगे टीके
कोरोना से बचाव के लिए फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाने का अभियान बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार काे लगातार तीन दिन चलेगा। 8 फरवरी से जारी दूसरे चरण के इस अभियान में जिले में 19500 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाने हैं। अभी तक 65.24 फीसदी काे टीके लगाए जा चुके हैं।
शेष 34.76 फीसदी लाेगाें काे टीके लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। इसके लिए जिले में 15 केंद्रों में 23 बूथ बनाए हैं। बुधवार काे इन केंद्राें पर 4000 लाेगाें को टीका लगाने का लक्ष्य है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया, केंद्र पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद टीके लगाए जा रहे हैं।
हेल्थ वर्कर्स को 22 से लगेगा दूसरा डोज: काेविशील्ड या काे-वैक्सीन का पहला डाेज लगवा चुके हेल्थ वर्कर्स को दूसरा डोज 22 फरवरी से लगाया जाएगा। जेएएच की ओपीडी में कई हेल्थ वर्कर्स का पहले चरण में टीका लगवाने वाली सूची में नाम नहीं आया था। इनकाे टीके का पहला डाेज ही नहीं लग सका है।