न फंड ट्रांसफर हाे सका और न ही एटीएम चालू हुए, काउंटर भी बंद रहे

इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में वैधानिक तौर पर विलय (एक सर्वर पर काम) सोमवार को पूरा हो गया, लेकिन विलय के बाद भी ग्राहक ट्रांजेक्शन नहीं कर सके। पिछले चार से पांच दिन से ध्वस्त चल रही इलाहाबाद बैंक की इंटरनेट बैंकिंग विलय के बाद भी रात तक चालू नहीं हो सकी इसलिए लोग फंड ट्रांसफर नहीं कर सके। एटीएम भी बंद रहे। विलय के बाद सुचारू बैंकिंग की संभावना व्यक्त की जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हाे सका।

ये काम नहीं हो सके:

इलाहाबाद बैंक के खाताधारक इंडियन बैंक के प्लेटफार्म पर आने के बाद भी इंटरनेट बैंकिंग से फंड ट्रांसफर नहीं कर सके।
एटीएम पूरी तरह बंद रहने के कारण लाेग नकद की निकासी नहीं कर सके।
काउंटर से कैश ट्रांसफर का काम बंद रहा। ड्राफ्ट भी नहीं बन पाए।
सिस्टम को ठीक किया जा रहा है

सोमवार को इलाहाबाद बैंक के सर्वर से इंडियन बैंक के सर्वर पर डाटा ट्रांसफर का काम तो पूरा हो गया, लेकिन सिस्टम के काम नहीं करने से शाम चार बजे तक शहर से बाहर के ट्रांजेक्शन नहीं हो सके। इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम रात तक बंद रहे। हालांकि बैक ऑफिस सिस्टम को ठीक करने में जुटा हुआ था।

-अनंत खरे, मुख्य प्रबंधक इंडियन बैंक