ग्वालियर के व्यापारी से एग्रीमेंट कर लिया ट्रक; दिल्ली में किराए पर चलवाकर न किराया दिया, न ट्रक लौटाया

ट्रक किराए पर लेकर खुर्द बुर्द करने वाले गिरोह के एक सदस्य को मुरार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए ठग ने मुरार क्षेत्र से ठगे गए ट्रक के दिल्ली में चलने की बात कही है। इस पर एक टीम उसे लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। सोमवार सुबह तक ट्रक नहीं मिला है।

एएसपी पूर्व सुमन गुर्जर ने बताया कि दुर्गा कॉलोनी निवासी अरविन्द किरार पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं। वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात भरतपुर निवासी सुरेश सिंह जाट से हुई थी। सुरेश ने उनसे ट्रक किराए पर लेकर चलाने की बात कही और एग्रीमेंट होने के बाद वह ट्रक लेकर चला गया। इसके बाद ना तो उसने ट्रक का किराया दिया और ना ही ट्रक वापस किया। जब तीन से चार माह बीत गए और अरविंद पर ट्रक की किश्त का भार बढ़ता गया तो ट्रांसपोर्टर ने मामले की शिकायत मुरार थाना में की थी। पुलिस ने शिकायत की जांच कर अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया था।

भरतपुर से पीछा किया, ग्वालियर में पकड़ा

जब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया तो आरेापी अपने घर से फरार हो गया और पुलिस उसे तलाशती रही। रविवार को पुलिस दबिश देने के लिए भरतपुर पहुंची तो पता चला कि आरोपी ग्वालियर के लिए निकला है। इसका पता चलते ही पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और पुरानी छावनी थाना इलाके में अटल गेट से गिरफ्तार किया है।

दिल्ली में किराए पर चलाया ट्रक

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि किराए पर ट्रक लेने के बाद से ही उसने उसे राजस्थान न ले जाते हुए दिल्ली में किराए पर लगा दिया है। जिससे ट्रक मालिक उसे पकड़ ना पाए। इसका पता चलते ही पुलिस पार्टी दिल्ली रवाना हो गई है।