स्वास्थ्यकर्मियों को एक और मौका, 20 को मॉप-अप राउंड में लगवा सकेंगे टीका
कोरोना संक्रमण से लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगवाने के लिए एक और अवसर दिया जा रहा है। 20 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मॉप-अप राउंड आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा, जो पूर्व में किन्हीं कारणों से टीका नहीं लगवा सके थे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि स्वास्थ्यकर्मियों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा या नहीं।
यदि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की अनुमति नहीं दी गई तो केवल वही स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवा सकेंगे, जिनके नाम पोर्टल में दर्ज हैं। यहां बता दें कि शहर में कुल 12587 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें से 6928 (55 %) स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवा चुके हैं।
आज और 17 को लगेगा टीका
फ्रंटलाइनवर्कर्स को सोमवार और 17 फरवरी को भी टीका लगाया जाएगा। 15 फरवरी को 12 जगह पर 21 सत्र आयोजित होंगे, जिसमें 3000 वर्कर्स को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 19 फरवरी को भी मॉप-अप राउंड में टीका लगवाने से वंचित रहे वर्कर्स को एक और अवसर दिया जाएगा। अभी तक 19500 में से 11548 वर्कर्स को टीका लग चुका है। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन का दूसरा डोज 22 फरवरी से लगाया जाएगा। टीकाकरण कार्यक्रम के प्रथम चरण में 16 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने की शुरुआत की गई थी। अब 36 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा।