बाजार में लगा देखा फोन लगाओ-लोन पाओ का बैनर तो युवक ने किया कॉल, पंजीयन के नाम पर 10 हजार ठगे

एक फोन लगाओ, लोन पाओ- यानि ठगों की स्कीम। एक बेरोजगार युवक बाजार से गुजरते समय एक बैनर के जरिए ठगों के मकड़जाल में फंस गया। एक फोन कॉल पर लोन लेने के लालच में वह आ गया और उसने बैनर पर दिए मोबाइल नंबर पर कॉल किया। कॉल करने वाले ने उससे पंजीयन के नाम पर 10 हजार रुपए जमा करा लिए और फिर वह मोबाइल बंद हो गया। अपने साथ ठगी का अहसास होने पर युवक ने महाराजपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

सीएसपी महाराजपुरा रवि सिंह भदौरिया ने बताया कि आदित्यपुरम स्थित ग्रीनवुड स्कूल के पास रहने वाले भारत पुत्र धर्मसिंह राजावत बेरोजगार है। वह 11 फरवरी को बाजार जा रहे थे। इसी दौरान दीनदयाल नगर के पास उसे एक बैनर दिखा। बैनर पर लिखा था- एक फोन लगाओ, 3 हजार से 3 लाख रुपए तक का लोन पाओ। भारत को व्यापार के लिए रुपयों की जरूरत थी। उसने दिए गए नंबर 7415444100 पर कॉल किया। तीन बार घंटी जाने के बाद फोन उठा।

फोन उठाने वाले ने अपना नाम मोनू शर्मा बताया। वह बोला कि सिर्फ आधार कार्ड भेजना होगा और पंजीयन शुल्क जमा कराना होगा। उसे 3 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा। पंजीयन के नाम पर उसने 10 हजार रुपए जमा कर दिए। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। अपने साथ ठगी होने का अहसास होने पर उसने शुक्रवार को एसपी अमित सांघी से शिकायत की। एसपी ने उसे महाराजपुरा थाने भेजकर एफआईआर दर्ज कराई। मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

क्रेटा से सवार होकर आए थे कारों के कांच फोड़ने वाले

शहर में घर के बाहर खड़ी कारों के कांच फोड़कर दहशत फैलाने वालों की तलाश में पुलिस ने करीब आधा सैंकड़ा सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। शुक्रवार को सामने आया कि कार फोड़ने वाले बदमाश क्रेटा से आए थे। काफी तेज रफ्तार में क्रेटा दौड़ा रहे थे। पुलिस को क्रेटा तो नजर आई है, लेकिन नंबर स्पष्ट नहीं हो सका है।