डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण जीएम के दौरे से पहले चमकाया जा रहा स्टेशन का हर काेना; गंदगी और टूट-फूट दिखी ताे खैर नहीं
उत्तर मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर विनय त्रिपाठी 19 फरवरी काे ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। इस कारण स्टेशन काे सजाया और संवारा जा रहा है। जाे गेट एक साल पहले टूट चुके थे और इन्हें आग्रह करने के बाद भी नहीं बदला गया, अब इन्हें हटाकर नए गेट लगा दिए गए। एक साल से ही खराब वीआईपी रूम और डिप्टी एसएस कार्यालय का गेट भी अब ठीक कर दिया गया है। शुक्रवार काे झांसी मंडल के डीआरएम संदीप माथुर ने दो सप्ताह के अंदर चौथी बार स्टेशन का निरीक्षण किया।
उन्हाेंने गार्ड-ड्राइवर लॉबी, रनिंग रूम और रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण कर बचे हुए कामाें काे जल्द पूरा करने के निर्देश मातहताें काे दिए। डीआरएम ने अफसरों से कहा है कि जीएम के आने से पहले प्लेटफॉर्म को पूरी तरह चकाचक कर दें। कहीं भी टूट-फूट नजर नहीं आना चाहिए।
डीआरएम ने धौलपुर-झांसी रेलवे ट्रैक का दौरा भी किया। उन्होंने मुरैना, बिरलानगर, ग्वालियर, डबरा, दतिया स्टेशन का निरीक्षण के साथ तीसरी लाइन से संबंधित निर्माण का जायजा लिया। साथ ही चंबल नदी पर रेल ब्रिज के साथ माइनर पुलों के निर्माण कार्य को देखा।