वैक्सीनेशन:टीका लगवाने के लिए जेएएच में पहली बार लगी ऐसी कतार; अब 13, 15 व 17 को भी फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेंगे टीके

तस्वीर जेएएच परिसर की है, जहां शुक्रवार को टीका लगवाने के लिए फ्रंट लाइन वर्कर्स की लंबी कतार लगीं। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने अब सूची का झंझट खत्म कर दिया है। जिन फ्रंटलाइन वर्कर्स का पोर्टल में रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका, उनका ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर टीका लगाया जा रहा है।

नतीजा- शुक्रवार को 16 सेंटरों पर 2614 फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगा। जबकि 4443 लोगों को बुलाया गया था। टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया, जेेएएच में 450 कर्मचारियों का फलाइन रजिस्ट्रेशन कर टीका लगाया गया। अब 13, 15 और 17 फरवरी को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा।

कई सेंटरों पर टारगेट से ज्यादा लोगों को टीके लगे

शुक्रवार को कई सेंटरों पर टारगेट से ज्यादा टीके लगे। आरोग्यधाम चिकित्सालय 185 वर्करों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया था, जबकि वहां 206 लोगों को टीका लगाया गया। फालका बाजार डिस्पेंसरी में भी 145 लोगों की जगह 256 को टीका लगा।

हेल्थ वर्कर्स को दूसरा डोज 17 के बाद लगेगा

पहले चरण में जिन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है, उन्हें दूसरा डोज अब 17 फरवरी के बाद लगेगा। 16 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स को टीका लगना शुरू हुआ था। शहर में 12587 हेल्थ वर्कर्स में से 8051 को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है।