पेट्रोलपंप की लूट का पैसा अय्याशी में उड़ाया और लौटकर मुरैना के कियोस्क सेंटर में की लूट
ग्वालियर. पुरानी छावनी स्थित पेट्रोलपंप से 2.25 लाख रूपये की लूट करने वाले गिरोह में 5 मेम्बर है। इस गैंग ने 25 जनवरी को ग्वालियर और धौलपुर से चोरी की मोटरसाईकिल (अपाचे) से लूट की थी और इसके बाद साडा रोड़ की तरफ भोऔर वहां पहले से जीप लेकर खड़े अपने साथियों के साथ भिण्ड रोड से होते हु मुंबई पहुंच गये। मुंबई में अय्याशी में पैसा लूट का पैसा उड़ाया और जब पैसा खत्म हो गया तो यह गिरोह फिर ग्वालियर वापिस लौटा। इस बार बुलट चुराई और मुरैना में कियोस्क सेंटर संचालक को लूटा।
धौलपुर में पकड़े ये युवक ने किया खुलासा
यह खुलासा गैंग के उस सदस्य ने किया जो एक दिन धौलपुर में पकड़ा गया है, गिरोह के 4 सदस्यों की तलाश जारी है। ग्वालियर पुलिस लुटेरे से पूछताछ करने धौलपुर पहुंची, दरअसल भरतपुर बॉर्डर पर 2 दिन पूर्व धौलपुर पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा है। पूछताछ में उसने बतायाकि वह और उसके साथी अलग अलग शहरों में लूट करते हैं। 25 जनवरी को पुरानी छावनी सिथत परसेडिया पेट्रोल पम्प पर लूट उन्होंने ही की थी।
पकड़ा गया युवक है रोहितास जाट
पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गये बदमाश का नाम रोहितास जाट है, वह भरतपुर का रहने वाला है, जबकि उसके दोस्त धौलपुर के निवासी है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया लूट के पैसे उन्होंने बोलोरो का डाउन पेमेंट जमा किया और वह फायनेंस करा ली। लूट के बाद ब्रांडेड कपड़े, जूते और घूमने में पैसा खर्च करते थे और पैसे खत्म होने के बाद फिर लूट करते थे।