पत्थरबाजों को रोकने सड़क पर SP, रात 2 बजे तक कॉलोनियों से लेकर चौराहों पर दिखी पुलिस

शहर में रात के समय लगातार हो रही पत्थरबाजी की घटनाएं और कारों में तोड़फोड़ को रोकने के लिए एसपी ग्वालियर खुद सड़क पर उतर आए। गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात एसपी ने रात 11 से 2 बजे के बीच सड़कों, चौराहों से लेकर पॉश कॉलोनियों तक गश्त को चेक किया। जो पुलिसकर्मी अलर्ट नहीं मिले है उन्हें फटकार लगाई। इस दौरान आधा सैकड़ा से ज्यादा वाहन सवारों को संदेह या दस्तावेज नहीं मिलने पर थाना पहुंचाया गया है। एसपी के सड़क पर उतरते ही रात को कांच फोड़ने की कोई वारदात नहीं हुई है।

बीते दो दिन में शहर की पॉश कॉलोनियों में घर के बाहर रखे चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाओं से लोग आक्रोशित थे। कुछ व्यापारियों ने सीधे एसपी ग्वालियर अमित सांघी से शिकायत की, तो कुछ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सवाल खड़े किए। इसके बाद एसपी को खुद पूरा मोर्चा संभालना पड़ा है। गुरुवार रात 10.25 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम से एसपी अमित सांघी के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों के महत्वपूर्ण चौराहों पर चेकिंग लगाने के निर्देश दिए गए। पुलिस जवान और अफसर अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचते, उससे पहले ही कप्तान अपनी टीम के साथ शहर की सड़कों पर आ गए। एसपी के सड़क पर आते ही चेकिंग कर रहा अमला अलर्ट मोड में आ गया।

एसपी हर प्वाइंट पर पहुंचे

चेकिंग कर रहे दलों को सख्त हिदायत थी कि वह बिना दस्तावेज और तलाशी के किसी को न जाने दें। साथ ही गश्त पर निकले अमले को मुख्य मार्गों के साथ-साथ पॉश कॉलोनियों, गलियों में भी राउंड करने के लिए कहा गया। एसपी अमित सांघी पहले फूलबाग पहुंचे। जहां चेकिंग की व्यवस्था देखी। इसके बाद इंदरगंज, दौलतगंज होते हुए बाड़ा, सराफा और गोला का मंदिर पहुंचे।

दो घंटे में आधा सैकड़ा वाहन पहुंचाए थाने

जिन वाहन चालकों के पास दस्तावेज नहीं मिले उनके वाहन बिना देर किए थाने पहुंचाए गए। जिन पर संदेह हुआ उनको पकड़कर पूछताछ की गई। रात 11 से 2 बजे के बीच आधा सैकड़ा वाहन दस्तावेज नहीं होने पर थाना पहुंचाए गए हैं। जहां पूरी पूछताछ और दस्तावेज आने के बाद चालान कर उन्हें छोड़ा गया है।

शहर को सुरक्षित रखने चेकिंग

बदमाशों में पुलिस का डर बना रहे और पुलिस जवान रात की चेकिंग और गश्त पर निकलकर निगरानी करते रहें। जिससे शहर को सुरक्षित रखा जा सके। इसलिए रूटीन चेकिंग लगाई गई थी।

अमित सांघी, एसपी ग्वालियर