गोविंदपुरी व दर्पण कॉलोनी में कारों के कांच फोड़े, एमपी नगर से रिवॉल्वर चोरी
शहर में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात तीन इलाकाें में गुंडों ने उत्पात मचाया। पॉश इलाके सिटी सेंटर में स्थित गोविंदपुरी में घर के बाहर खड़ी मर्सिडीज बेंज कार का कांच पत्थर मारकर फोड़ दिया। महाराणा प्रताप नगर में व्यापारी की कार का कांच फोड़कर लाइसेंसी रिवॉल्वर, 10 कारतूस और बैग चोरी कर लिया। थाटीपुर की दर्पण कॉलोनी में भी एक कार का कांच फोड़ा गया।
शर्मनाक ये है कि तीनाें वारदाताें में पुलिस एक भी बदमाश काे नहीं पकड़ पाई। 24 घंटे पहले मंगलवार-बुधवार की रात चेतकपुरी और आनंद नगर में पांच गाड़ियों के कांच फोड़े गए थे। पुलिस सोती रही और इसलिए दूसरी रात भी बदमाशों ने उत्पात मचाया। इस बार भी पुलिस को भनक नहीं लगी। इस कारण पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है।
यह हैं तीन मामले...
1. गोविंदपुरी में निवासी आशीष वैश्य ने अपनी मर्सिडीज बेंज कार घर के बाहर खड़ी की थी। रात करीब 11 बजे के बाद वे सो गए ताे किसी ने पत्थर मारकर कार के कांच फोड़ दिए।
2 .माधव नगर निवासी राकेश शिवहरे अपने भाई राजकुमार के घर बुधवार की रात 10 बजे एमपी नगर पहुंचे। उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर कार के डैश बोर्ड के बॉक्स में रख दी थी। जब वह घर के बाहर आए तो उन्हें कार का टायर पंचर दिखा। इस कारण उन्होंने कार को लॉक कर वहीं छोड़ दिया और अपने घर चले गए। रात में चोर कार का कांच फोड़कर रिवॉल्वर व अन्य सामान ले गए।
3. दर्पण कॉलोनी में कार एमपी07 सीएच 7299 का कांच गुंडों ने फोड़ दिया।
इधर, घर के बाहर खड़ी कार के कांच फूटे मिले सीट पर मिली गोली
ओहदपुर इलाके में रहने वाले गौरव गुर्जर के घर के बाहर खड़ी आई-20 कार का कांच रात में फूटा मिला। उन्हें आवाज सुनाई दी तो वह दौड़कर घर के बाहर आए। कार का कांच फूटा था और सीट पर एक गोली पड़ी थी। यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी रामनरेश यादव का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। मेरे निकलने के बाद घटना हुई होगी
मैं रात में महाराणा प्रताप नगर गया था। आधा घंटे गश्त की, लेकिन कोई नहीं था। घटना मेरे वहां से निकलने के बाद हुई होगी। इसके बाद मैंने अन्य इलाकों में भ्रमण किया।
-टीआर भगत, एसआई, थाना झांसी रोड
चेकिंग बढ़ाई जाएगी
कार के कांच फोड़ने वालों को पकड़ लिया जाएगा। यूनिवर्सिटी और झांसी रोड थाने के टीआई को निर्देश दिए हैं। रात में चौराहों पर चेकिंग बढ़ाई जाएगी।
-अमित सांघी, एसपी