निगम कमिश्नर ने पूछा- कैसे हुई चूक, स्वास्थ्य अधिकारी बोले- लगता है कम्प्यूटर ऑपरेटर्स से गलती हुई

नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अमले से वैक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही के बाद भी अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी। नगर निगम आयुक्त् ने इस संबंध में हेल्थ ऑफिसर को तलब किया है। वहीं, हेल्थ ऑफिसर का कहना है कि पूरी लिस्ट कम्प्यूटर ऑपरेटर धर्मेन्द्र सोनी और महेन्द्र ने बनाई है। उनसे ही चूक हुई है। गलती को सुधारने के लिए नई सूची तैयार कर ली गई है। बुधवार को इन सभी को वैक्सीन लगवाई जाएगी, पर इतनी बड़ी चूक के बाद अभी तक किसी पर एक्शन नहीं लिया गया है।

यह है मामला

8 फरवरी से वैक्सीनेशन के दूसरे राउंड की शुरूआत हुई है। पहले ही दिन बड़ी लापरवाही सामने आई। जेएएच के 7 बूथ पर 940 फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन लगनी थी। यह सभी फ्रंट लाइन वर्कर नगर निगम के सफाई कर्मचारी थे, लेकिन जेएएच में जो लिस्ट वैक्सीनेशन के लिए पहुंची थी, उसमें सभी 940 नामों के सामने एक ही मोबाइल नंबर (9977461031) लिखा था। इस कारण न तो लिस्ट में जिनके नाम थे, उन तक मैसेज पहुंचे और न ही कॉल। नतीजा, जेएएच के सेंटर पर दिन भर में एक भी वर्कर को वैक्सीन नहीं लग सकी। कुछ लोग पहुंचे भी, लेकिन नंबर मैच नहीं होने से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। बाद में पता लगा कि यह मोबाइल नंबर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ बाबू राजेश सक्सेना का है, जबकि राजेश का कहना था कि उनका लिस्ट में नाम ही नहीं था।

दो कम्प्यूटर ऑपरेटर की गलती

मंगलवार को जांच में जैसा पता लगा है, सूची नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के दो कम्प्यूटर ऑपरेटर धर्मेन्द्र सोनी और महेन्द्र कुमार ने बनाई थी। इन्होंने हेल्थ ऑफिसर डॉ. वैभव श्रीवास्तव को सूची दी। उन्होंने उसे भोपाल भेज दिया। वैसे, हेल्थ ऑफिसर वैभव श्रीवास्तव को सूची चेक करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने नहीं की, पर अब पूरा मामला तकनीकी गलती बताकर दोनों ऑपरेटर पर रख दिया गया है।

ऐसे हुई चूक

पता लगा है कि जब फ्रंट लाइन वर्कर की सूची बनाई जा रही थी, तो सामने आया कि 30 फीसदी सफाई कर्मचारी पर मोबाइल ही नहीं है। यदि है भी तो निगम में उनका मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है। ऐसे में कम्प्यूटर पर लिस्ट बना रहे ऑपरेटर ने उस कॉलम को भरने के लिए बाबू का नंबर डाल दिया। उनका सोचना था कि इन लोगों के मैसेज इस नंबर पर आ जाएंगे और उन्हें सूचना दे दी जाएगी, लेकिन कुछ तकनीकी खामी के चलते यह नंबर पूरे 940 नाम के सामने चढ़ गया। ऑपरेटर ने बिना देखे, समझे यह लिस्ट आगे भेज कर दी।

10 फरवरी को लगवाए जाएंगे टीके

जिनके नाम पहले दिन टीका लगवाने की सूची में थे, वह गलत नंबर भरने से चूक गए हैं। उन सभी को पहचान कर मंगलवार को बाल भवन में बुलाकर समझाया गया है। वैक्सीन के फायदे बताकर मोटिवेशन किया गया है। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर नई सूची जारी की गई है। अब इनको बुधवार को वैक्सीन लगेगी।

नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा

नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के मुताबिक गड़बड़ी पर नगर निगम के हेल्थ ऑफिसर को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा​​ है। साथ ही, जिनके लिस्ट में नाम थे, उनसे संपर्क करने के लिए कहा है।

नई सूची तैयार है

निगम के हेल्थ ऑफिसर डॉ. वैभव श्रीवास्तव कम्प्यूटर ऑपरेटर ने सूची बनाई थी, उसी स्तर पर गलती हुई है। अब नई सूची तैयार है। बाल भवन में सभी कर्मचारियों को बुलाकर टीका लगवाने के फायदे बताए जा रहे हैं।