मिलावटखोर पर छापा मारकर की कार्यवाही में 2 भट्यिां 2 क्विंटल दूध जब्त, सैम्पल भरे गये

ग्वालियर. अम्बाह क्षेत्र के अधन्नपुर और दिमनी के रंथोल का पुरा गांव में जब फूडसेफ्टी विभाग की टीमों ने छापामार कार्यवाही कर सिंथेटिक दूध तथा मिलावटी मावा बनते हुए पाया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता ने बताया कि रविवार को अधन्नपुर गांव में संचाललित राधाकृष्ण गोशाला डेयरी पर छापा मार कर कार्यवाही की गयी।

यह सामान मिला कार्यवाही में

छापामार कार्यवाही में डेयरी से दो इलेक्ट्रिक रई, 2 बोतल एसिड़ क्लीनर, 5 बोतल क्लीनिंग सोल्यूशन, हाइड्रो परॉक्साइड से भरे 6 कैन, 20 किग्रा लिक्विड डिटरजेंट, 2 टीन रिफाइंड, 5 किग्रा तैलीय पदार्थ बरामद किया गया। जिनका प्रयोग सिंथेटिक दूध बनाने में किया जाता था। बरामद सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिये भेज दिये गये हैं।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर अम्बाह पुलिस ने डेयरी संचालक श्यामसिंह पुत्र हरिश्चन्द्र तोमर, गणेश पुत्रभारतसिंह तोमर निवासीगण ग्राम अधन्नपुर के विरूद्ध धोखाधड़ी व खाद्य अपमिश्रण का केस दर्ज किया गया है।

जिस तरह खाद्य सुरक्षा विभाग की ही टीम दिमनी थाना क्षेकत्र के ग्राम रंथोल का पुरा में जॉनी पुत्र गोपालसिंह गुर्जर की डेयरी पर छापा मारकर 2 भट्टियां से मावा बनाते हुए पाया गया। टीम ने मौके से 1 हजार लीटर दूध जब्त किया हे। टीम को मौके पर डेयरी के कर्मचारी केदारसिंह जाटव पुत्र सोबरनसिंह निवासी कंचनीधा पर राजू जाटव पुत्र खचेरूलाल निवासी संपतपुरा नकली मावा बनाते हुए पकड़े गये हैं।