12 तक तैयारियां पूरी करने पर जोर, आज से सामान लेकर मेले में पहुंचने लगेंगे व्यापारी
सोमवार से ग्वालियर व्यापार मेला के आयोजन की प्रक्रिया तेज होगी। दुकानों के आवंटन, मरम्मत, पार्किंग-बिजली और सुरक्षा व्यवस्था आदि के ठेकों के लिए मेला प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को मेले के औपचारिक शुभारंभ के बाद एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने प्राधिकरण के अधिकारियों और मेले के व्यापारियों से चर्चा की।
उन्होंने 12 फरवरी तक सभी व्यवस्थाओं के साथ तैयारी करने पर जोर दिया। मामले में कैट के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र जैन और चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि मेला लगाने के लिए हमारे प्रयास सफल हुए हैं। अब सभी लोग मिलकर भव्य मेले का आयोजन करेंगे।
मंत्री ने खाई पूड़ी-सब्जी व हलवा: मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा मेला प्राधिकरण दफ्तर में बैठने के अलावा मेला भी घूमे। उन्होंने मेले की जगह देखी और कहा, जल्द ही मेले में किसी न किसी आयोजन की रूपरेखा बनाते हैं। वे हरिद्वार चाट भंडार पर पहुंचे और वहां पूड़ी-सब्जी, दमआलू व गाजर के हलवा का स्वाद लिया। उन्होंने संचालक ललित अग्रवाल से चर्चा कर दूसरे कारोबारियों से फीडबैक लिया।
व्यवस्थाओं पर मंथन
टेंडर: पार्किंग, बिजली व्यवस्था, सफाई समेत अन्य कामों के लिए टेंडर किए जाएंगे। संभव है कि पिछले मेले के ठेकेदारों को ही टेंडर रिन्यू किए जाएं। अंतिम निर्णय सोमवार शाम तक होगा।
आवंटन: मेले में 1300 पक्की दुकानें और 500 चबूतरे हैं। इनमें से 1050 दुकानें पिछले साल मेला खत्म होने के साथ ही व्यापारी बुक कर गए थे। लगभग 250 दुकानें खाली हैं। इन सभी दुकानों का आवंटन नए सिरे से होगा।
सुविधा: व्यापारियों के लिए बिजली, पानी, शौचालय, सफाई आदि की सुविधा भी अगले एक-दो दिन में शुरू कर दी जाएगी।
मेंटेनेंस: मेले में दुकानों के इंफ्रास्ट्रक्चर में कई जगह पर टूट-फूट हो गई है। इसे अगले 2 दिन में शुरू कराया जा सकता है।
70 हजार की बाइक लेने पर 2800 रुपए और 8 लाख की डीजल कार खरीदने पर 40 हजार रुपए बचेंगे
ग्वालियर. मेले से वाहन खरीदने पर रोड टैक्स पर 50 फीसदी छूट मिलेगी। बाइक की खरीद पर 8 फीसदी रोड टैक्स लगता है। यदि 70 हजार रुपए की बाइक खरीदते हैं ताे 5600 रुपए रोड टैक्स जमा करना पड़ता है, लेकिन मेले में वाहन खरीदने पर 2800 रुपए की छूट मिलेगी।
इसी तरह 8 लाख रुपए कीमत की डीजल कार खरीदने पर 10 फीसदी के हिसाब से 80 हजार रुपए राेड टैक्स हाेता है। इसमें 50 फीसदी छूट मिलने पर 40 हजार रुपए बचेंगे। जबकि 20 लाख कीमत की कार मेले में खरीदते हैं तो 1.60 लाख की छूट मिलेगी। 20 लाख रुपए से अधिक कीमत के चार पहिया वाहन खरीदने में अभी 16 फीसदी रोड टैक्स देना पड़ता है।
-जैसा आरटीओ एसपीएस चौहान बताया।
किसका कितना टैक्स, मेले में छूट के बाद लाभ
दो पहिया वाहन 8% 4%
4 पहिया वाहन (डीजल) 10% 5% 4 पहिया वाहन (पेट्रोल) 8% 4% 4 पहिया वाहन 10 लाख से ऊपर 12% 6% 4 पहिया वाहन 20 लाख से अधिक 16% 8%