850 कराेड़ के एलिवेटेड राेड के प्रजेंटेशन काे देखकर सीएम बाेले- पहले सर्वे कर लें, फिर दो हिस्सों में बनाएं
चाैथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद ये पहला माैका था, जब शिवराज सिंह चाैहान ने माेतीमहल में करीब 2 घंटे समय देकर ग्वालियर के विकास कार्याें की एक-एक कर समीक्षा की। उनका सबसे ज्यादा जाेर स्वर्ण रेखा पर प्रस्तावित एलिवेटेड राेड और वेस्टर्न बायपास पर रहा। 850 कराेड़ की लागत वाले एलिवेटेड राेड का प्रजेंटेशन देखने के बाद सीएम ने कहा, पहले इसका सर्वे पूरा कर लें, एस्टीमेंट काे जांचें और फिर इसे दो हिस्सों में बनाएं। उन्हाेंने वेस्टर्न बायपास काे इंदाैर के सुपर काॅरिडाेर तरह बनाने के लिए कहा।
निरावली से पनिहार तक 418 करोड़ रुपए लागत से प्रस्तावित इस बायपास को सीएम ने शहर के विकास के लिए जरूरी माना। उन्होंने कहा, इससे निवेश का माहाैल बनेगा और रिंग रोड पूरा हो जाएगा। समीक्षा बैठक में कलेक्टर काैशलेंद्र विक्रम सिंह ने 5000 करोड़ लागत वाले विभिन्न प्राेजेक्ट काे बताने के लिए 150 स्लाइड का प्रजेंटेशन दिया था। इस पर सीएम ने बारी-बारी से बात की और कहा कि अधिकारी प्रजेंटेशन की काॅपी अपने पास रखें। अगली बार जब भी समीक्षा होगी, तब इसी आधार पर बात की जाएगी। एक साल वाले काम एक साल में और दो साल वाले काम दो साल में पूरे होने चाहिए।
सीएम ने मोतीमहल परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी देखी और स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा बनाई गई चाय भी पी। उन्होंने संभाग आयुक्त कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली का भी शुभारंभ किया। वेे शाम 6:45 बजे अटल पार्क योजना के लिए प्रस्तावित स्थल को देखने पहुंचे। अंधेरा होने के कारण उन्होंने कहा कि अब जब वे दोबारा ग्वालियर आएंगे तो दिन में जमीन देखेंगे और स्थल चिह्नित करेंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा मौजूद थे।
29 लाेगाें काे बांटे 1.64 कराेड़ रुपए के चेक
मुख्यमंत्री ने फूलबाग मैदान में 505 करोड़ रुपए की लागत वाले 23 विकास कार्याें का लोकार्पण और 13 नए निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें 299.95 करोड़ की स्मार्ट रोड अाैर 26.34 करोड़ बजट वाला एलईडी लाइट लगाने का प्रोजेक्ट भी शामिल है। अमृत योजना में 11 पानी की टंकी जनता को सौंपी गईं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं के तहत 1.64 करोड़ रुपए के चेक 29 हितग्राहियाें काे बांटे। सिंधिया और सीएम ने कमलनाथ पर तंज भी कसा।
सफाईकर्मी के घर पर किया भोजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुड़ा-गुड़ी का नाका की नादरिया की माता रोड पर रहने वाले नगर निगम में कार्यरत सफाईकर्मी रामसेवक चांडालिया के घर पर खाना खाया। तीनाें नेता दाेपहर 2.40 बजे यहां पहुंचे अाैर 20 मिनट रहे। मुख्यमंत्री ने चांडालिया काे घर की मरम्मत के 20 हजार रुपए की सहायता का चेक भी दिया। भोजन करने के बाद सीएम कहा कि खीर, सब्जी, दाल का अद्भुत स्वाद था। खीर में परिवार का प्यार मिला हुआ था।
किस मुद्दे पर क्या हुई चर्चा
पर्यटन: विकास इस तरह किया जाए, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिले। ग्वालियर ऐतिहासिक शहर है इसलिए टूरिज्म को लेकर अलग से प्रयास किए जाएं। सरकार मंत्री समूह की उपसमिति की बैठक ग्वालियर में आयोजित करेगी। राज्यसभा सांसद सिंधिया ने स्टेशन, विमानतल के विस्तार की बात की।
सड़कों का नेटवर्क: स्मार्ट सिटी के तहत बनने जा रहीं 299 करोड़ लागत की सड़कों के प्लान को मुख्यमंत्री ने सराहा। उन्होंने कहा लोक निर्माण विभाग की 50 किलोमीटर, नगर निगम की 31 किलोमीटर रोड तैयार होने से आम जनता को लाभ मिलेगा।
स्वच्छता: सीएम ने कहा- शहर को देश में सफाई व्यवस्था में टॉप टेन में लाने के लिए अफसरों को गंभीरता से प्रयास करने होंगे। हमारा फोकस इस बात पर होना चाहिए कि स्वच्छता लोगों की आदत बनें। इसके लिए हमें रहवासी संघ, जनप्रतिनिधि और समाज के बाकी लोगों की भागीदारी बढ़ानी होगी।
चंबल वाटर प्राेजेक्ट: सीएम ने कहा- शहर के लोगों को पानी की सप्लाई के लिए तिघरा अब पर्याप्त नहीं है। इसी कारण चंबल नदी से पानी लाने की 250 करोड़ की योजना तैयार हो चुकी है। यही समस्या का स्थानी निदान है।
विकास बैठक के बिंदु
सीएम ने कहा, मुझे एक बार पूरा शहर घूमना है ताकि विकास की संंभावना देख सकूं।
महाराज बाड़े से शासकीय प्रेस जल्द शिफ्ट किया जाए ताकि स्मार्ट सिटी का काम तेज हो।
बैजाताल में महल का सीवर न आए, इसकी प्लानिंग की जाए।
एक और स्टोन पार्क तैयार करें ताकि लोगों को काम मिले।
रेलवे स्टेशन का विकास इस तरह किया जाए कि उसका पुरातत्व स्वरूप बना रहे।
गोला का मंदिर से अटल द्वार तक फोरलेन सड़क बनाई जाए।
नियमों के कारण नया हवाई अड्डा नहीं बन सकता, इसे ही विकसित किया जाए।
मंत्री और नेताओं ने दिए विकास को लेकर सुझाव
केंंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरार के 6 नं. चौराहे से लाल टिपारा गौशाला होते हुए बड़ागांव तक वैकल्पिक मार्ग का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किलागेट को पर्यटन के लिए विकसित करने सहित अन्य सुझाव दिए।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के उन 6 वार्डों में अमृत व अन्य योजनाओं की मांग की।
कार्यक्रमों से नदारद रहे पवैया, सीएम घर मिलने पहुंचे
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे में सभी कार्यक्रमों से नदारद रहे। इस कारण शाम करीब 7 बजे मुख्यमंत्री व अन्य नेता उनके घर पहुंचे। सीएम ने करीब 15 मिनट श्री पवैया से अकेले में चर्चा भी की।
शराब व दूसरे नशाें से मुक्ति के लिए स्थायी हल निकालेंगे
समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह चर्चा मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान पर कहा कि अब उनकी कोई विश्वसनीयता बची है क्या? श्री चौहान ने कहा, शराब बंदी कहने से नहीं होगी। हमें शराब व अन्य नशों से मुक्ति के लिए स्थायी हल निकालने होंगे।
नई बसों को दिखाई हरी झंडी
एयरपाेर्ट पर सीएम ने हृदय रोग से पीड़ित 7 बच्चों को ऑपरेशन के लिए बस से इंदौर रवाना किया। ये बच्चे महिला एवं बाल विकास द्वारा सर्वे कर चयनित किए थे।
सीएम ने दीनदयाल चलित रसोई वाहन को हरी झंडी दिखाई। यह वाहन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शहर के प्रमुख स्थानों पर भोजन पैकेट उपलब्ध कराएगा।
स्मार्ट सिटी कार्पाेरेशन की भोपाल एवं अशोकनगर रूट पर प्रस्तावित चार नई बसों को भी सीएम ने रवानगी दी।