मध्य प्रदेश में बड़े अधिकारियों में खींतचान, विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर
भोपाल. स्कूल शिक्षा विभाग और मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों के बीच खींचतान से विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लग गया है। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के पैटर्न को लेकर विभाग और मंडल आमने-सामने है। इस लड़ाई ने विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। पिछले तीन महीने से विद्यार्थी बदले हुए पैटर्न के आधार पर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। अब फिर इसमें बदलाव करने से विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गई है इसका असर उनके परीक्षा परिणाम पर पड़ सकता है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की दो परीक्षाएं कराने, नए पैटर्न वाले प्रशन-पत्र, ऑनलाइन प्रश्न पत्र भेजने समेत अन्य बदले गए सभी नियमों को अपना अधिकार उपयोग कर निरस्त कर दिया है। वहीं इस मामले में विभाग ने माशिम को साफ कह दिया है कि नए नियम से विद्यार्थियों की परीक्षा लेना उनके हित में नहीं है। इससे परीक्षा परिणाम पर भी विपरीत असर पड़ सकता है।