जीडीए के साथ निगम अवैध कॉलोनियों पर करेगा संयुक्त कार्रवाई, रजिस्ट्री पर रोक लगेगी
ग्वालियर. ग्वालियर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की जमीन पर काटी जा रही अवैध कालोनियों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए नगर निगम कलेक्टर को पत्र लिखने जा रहा है। इसमें वह अवैध कालोनियों की सूची भी कलेक्टर को देगा जिससे इन कॉलोनियों में भूखंड के विक्रय पर रोक लगाई जा सके इसके साथ ही अवैध कालोनियों में हुए निर्माणों को तोड़ने के लिए जीडीए के साथ नगर निगम भी कार्रवाई करेगा।
ग्वालियर विकास प्राधिकरण की महादजी नगर कालोनी की जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा कर वहां पर भूखंड़ों का गलत तरीके से विक्रय किया जा रहा है। इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए जीडीए वे विगत दिनों नगर निगम व टीएंडसीपी (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग) को पत्र लिखा था। पत्र आने के बाद नगर निगम की भवन शाखा कलेक्टर को पत्र लिखकर इनकी रजिस्ट्री पर रोक लगाने जा रहा है। इसके साथ ही ग्वालियर विकास प्राधिकरण को भी पत्र लिखा जाएगा कि नगर निगम अपना मदाखलत अमला और कमचरी ग्वालियर विकास प्राधिकरण को देगा। इसके बाद दोनों विभाग मिलकर अवैध कलोनाइजरों द्वारा जीडीए की जमीन पर किए गए निर्माणों को हटाएंगे।
इन सर्वे नंबर की जमीनों पर हो रहे अवैध निर्माण
महादजी नगर योजना के तहत शासन द्वारा जीडीए को दी गई भूमि में से सर्वे क्रमांक 218, 219, 220, 221, 223, 232, 230, 226, 227, 228, 229, 239, 249, 250, 251, 252 सहित अन्य नंबरों पर अवैध कालोनाइजरों द्वारा निर्माण किए जा रहे है इसके साथ ही इन लोगों ने यहां पर लोगों को भूखंड बेचना भी प्रारंभ कर दिए है।
यह लोग बेच रहे अवैध कॉलोनी के भंखूड
जीडीए द्वारा नगर निगम एवं टीएडसीपी का भेजे गए पत्रों में बताया गया था कि प्राधिकरण की भूमि पर आनंद पुत्र, रामबाबू अग्रवाल निवासी सिंधी कॉलोनी, मैसर्स देवगृह निर्माण सहकारी समिति व अवनीश पुत्र मुन्नालाल दीक्षित, लोकमान्य गृह निर्माण समिति व सुदर्शन रियल एस्टेट के संचालक आनंद शुक्ला व हरवशलाल गुप्ता, मैसर्स संस्कृत विल्डर्स एंड कॉलोनाइजर के संचालक गिरीश पुत्र ओपी शर्मा सहित अन्य लोग अवैध कॉलोनी काट रहे है।