पूर्व निगमायुक्त संदीप माकिन के खिलाफ हाईकोर्ट में लगाई निगम कर्मचारी ने याचिका
ग्वालियर. नगर निगम के पूर्व आयुक्त संदीप माकिन के कार्यो की जांच कराने के लिए नगर निगम में मदाखलत इंस्पेक्टर संदीप शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। नगर निगम के कर्मचारी संदीप शर्मा ने प्रदेश में स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में हुए घोटल्लों की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद केंद्र सरकार ने कार्वी कंपनी को दोषी माना और उसे स्वच्छ सर्वेक्षण से हटा दिया इसके साथ ही कार्वी कंपनी को सेबी ने भी डिफाल्टर घोषित कर दिया था। इस शिकायत के बाद संदीप शर्मा को तत्कालीन निगमायुक्त संदीप माकिन ने नौकरी से हटा दिया था इसके बाद संदीप हाईकोर्ट के आदेश पर वापस नौकरी पर आए। संदीप शर्म के नौकरी पर आने के बाद तत्कालीन निगमायुक्त संदीप माकिन ने संदीप शर्मा के खिलाफ एक पत्र प्रमुख सचिव, पुलिस विभाग, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन को भेजा था। इसमें लिखा गया था कि संदीप शर्मा आदतन शिकायतकर्ता है और वह गलत शिकायतें करता है।
इसके साथ ही वह आरटीआई लगाता है जिससे नगर निगम के कर्मचारी डरे रहते है। यह पत्र आरटीआई में नगर निगम ने संदीप को दिया, इसके बाद संदीप शर्मा ने आरटीआई में प्राप्त हुए दस्तावेजों के आधार पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में तत्कालीन निगमायुक्त संदीप माकिन के खिलाफ जांच की मांग की गई है। तत्कालीन निगमायुक्त संदीप माकिन के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों की जांच होगी तो अनेकों घोटालें उजागर होंगे।