जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर में एक आतंकी घायल, 2 ने किया आत्मसमर्पण
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में घेरने के बाद 2 आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने यह इनपुट्स शेयर किये है। अधिकारियों के अनुार ‘‘पुलवामा के काकापोरा इलाके के लेलहार में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद शुक्रवार की रात घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया गया था।
भारतीय सुरक्षा बलों ने निकली हेकड़ी
अधिकारियों के अनुसार छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोली चलाये जाने के बाद तलाशी अभियान एनकाउंटर में बदल गया। अधिकारियों ने यह भी बताया कि रात को काफी देर तक हुई फायरिंग के बाद दोनों आतंकवादियों ने अपनी एके -47 राइफलों के साथ सुरक्षाबलों के आगे समर्पण कर दिया। उन्होंने कहा कि दोनों आतंकवादियों की पहचान अकील अहमद लोन और रउफ उल इस्लाम के तौर पर हुई।
परिचितों से मिलने आये थे आतंकी
स्वचालित हथियारों से लैद 2 से 3 आतंकी काकापोरा में परिचित से मिलने आये थे और इसका पता चलते ही सुरक्षाबलों ने काकापोरा की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जवान जब बटपोरा मोहल्ले में पहुंचे तो वहां छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कद दी। जवानों ने भी जबावी फायर किया और इके साथ ही मुठभेड शुरू हो गयी। सूत्रों के अनुसार पहली गोली रात 8 बजे चली। इसी घटनाक्रम के दौरान 40 मिनट तक दोनों ओर से भीषण फायरिंग हुई।
आतंकी संगठनों स्थानीय युवकों की भर्ती में आई कमी-आईजी
इस दौरान आईजी विजय कुमार ने स्थानीय युवकों की आतंकी संगठनों में भर्ती में कमी होने का दावा किया हैं जेएंड के पुलिस लगतार इंटरनेट और सौशल मीडिया के माध्यम कश्मीरी युवाओं को गुमराह कर तबाही के रास्ते पर धकेलने की जानकारी दे रही है। उन्होंने बताया कि हम इस स्थिति ेस भी बेहद प्रभावी रूप से निपट रहे हैं। उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ वर्षो के मुकाबले इस वर्ष जनवरी में कश्मीर में स्थिति लगभग पूरी तरह से शांत रहा है।