11815 में से 5484 हेल्थ वर्कर काे लगा टीका, आज आखिरी दिन

कोविड वैक्सीन लगाने का अभियान का दूसरा चरण शनिवार को समाप्त हो जाएगा। पहले और दूसरे चरण में अभी तक कुल 9699 हेल्थवर्करों को मैसेज भेजकर बुलाया गया था, लेकिन कुल 5484 यानी 56.54 प्रतिशत हेल्थ वर्कर ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे।

लक्ष्य पूरा करने शुक्रवार काे 1863 हेल्थवर्करों को बुलाया गया था। इनमें से 917 ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे। टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि जो हेल्थवर्कर किन्हीं कारणों से वैक्सीन नहीं लगवा सके, उन्हें 2 फरवरी के बाद मॉप-अप राउंड में टीका लगाने की योजना है।

कई कर्मचारियों के नाम सूची में नहीं

कोविन पोर्टल में शहर के 11815 कर्मचारियों का पंजीयन किया गया है, लेकिन कई स्वास्थ्य कर्मचारियों के नाम अपलोड नहीं किए गए हैं। इस कारण सेंट्रल पैथोलॉजी लैब के कई कर्मचारियों को शुक्रवार को टीका नहीं लग सका। जब वे केंद्र पर पहुंचे तो लिस्ट में नाम न होने का कहकर उन्हें लौटा दिया।