30-35 करोड़ कीमत के होंगे शराब दुकानों के ग्रुप, प्रस्ताव मांगे
प्रदेश में शराब के नए ठेकों के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। नई शराब नीति में छोटे ग्रुप बनाने के निर्देश प्रदेशभर के आबकारी अधिकारियों को दिए गए हैं। यह ग्रुप 30-35 करोड़ रुपए तक के बनाए जाएंगे। इनमें शराब की 2-3 दुकानें ही शामिल रहेंगी। नई नीति के प्रस्ताव व दिशा-निर्देश फरवरी माह में आयुक्त, प्रमुख सचिव और फिर शासन के पास भेजे जाएंगे।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के जिलों में शराब के एकल ठेकों के बड़े नुकसान सामने आने के बाद अब शासन शराब ठेकों की नीति को बदलने के लिए सभी जिलों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। अब अधिक कीमत की दो दुकानों के ही ग्रुप बन सकेंगे। इसी कारण शराब ठेकों की प्रक्रिया को जून तक आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
विभाग व शासन के प्रयास यह किए जा रहे हैं शराब ठेकों के लिए टेंडर की प्रक्रिया मार्च माह में पूरी कर अप्रेल में एक साथ शराब दुकानों को नए ठेकेदारों के सुपुर्द कर दिया जाए। शराब की नई दुकानों के ग्रुप की कीमत वर्तमान से 15 से 20 फीसदी तक अधिक रहेगी। कुछ बड़ी दुकानों की कीमत 25 फीसदी तक बढ़ाई जा सकती है, जो कोरोना के कारण कम हो गई है।
मई में अवधि पूरी करने वालें ठेकेदारों की दो माह की फीस वापस होगी
प्रदेश में 31 मई को शराब ठेकों के अवधि पूरी करने वाले ठेकोदारों के ठेके भी 31 मार्च को ही खत्म करने के लिए इन ठेकेदारों को दो माह की फीस वापस करने पर शासन विचार कर रहा है। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि शराब ठेके नई नीति के अनुसार एकसाथ हों।