मंत्री गोपाल भार्गव ने दो इंजीनियर को सस्पेंड किया
भोपाल. पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव 25 जनवरी की रात सागर पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी जेएम तिवारी और कार्यपालन यंत्री हरिशंकर जायसवाल नहीं पहुंचे थे। अब मंत्री ने एक्शन लेते हुए दोनों को सस्पेंड कर भोपाल अटैच कर दिया है। वहीं गोपाल भार्गव ने तंज भरे लहजे में कहा कि हो सकता है अफसर पुताई करा रहे होंगे इसलिए नहीं आए। शायद वे दिन भर काम करते थक गए होंगे और रात में जल्दी सो गए होंगे उन्हें प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रहा होगा।
प्रोटोकॉल के तहत कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा
गोपाल भार्गव सागर में 26 जनवरी को ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। एक दिन पहले रात 10 बजे वह सागर सर्किट हाउस पहुंचे थे लेकिन प्रोटोकॉल के तहत उन्हें रिसीव करने जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा जबकि मंत्री के आगमन की सूचना दोपहर में ही कलेक्टर कार्यालय को दे दी गई थी। इस रवैये से गोपाल भार्गव काफी नाराज हुए।