डीआरडीओ शिफ्ट करने के लिये प्लानिंग पर चर्चा करने टीम आयेगी
ग्वालियर. सिटीसेंटर स्थित डीआरडीओ की लैब को महाराजपुरा ट्रांसफर कराये जाने के लियेप्लानिंग करने गुरूवार को विभाग हाईलेवल टीम ग्वालियर आयेगी। यह टीम शुक्रवार तक ग्वालियर में ठहरेगी। इस बीच महाराजपुरा पर आवंटित जमीन को देखने के साथ ही उसका सीमांकन किया जायेगा। जिसके बाद डीआरडीओ की टीम इस जमीन पर लैब निर्माण की प्लानिंग तैयार करेगी। टीम के अधिकारियों के साथ लैब ट्रांसफर को लेकर जिला प्रशासन व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की जायेगी।
2023 तक होगी लैब शिफ्ट
सिटीसेंटर से लैब शिफ्ट करने के लिये महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन के सामने राज्य सरकार ने लैब के लिये 140 एकड़ जमीन आवंटित की गयी है और इस जमीन पर लैब निर्माण के लिये रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भूमिपूजन कराये जाने की तैयारी चल रही है जो कि मार्चमें होना संभावित है। डीआरडीओ के वरिष्ठ अधिकारियों से जिला प्रशासन अधिकारियों की हुई बैठक में यह भी तय हुआ था कि 2023 तक सिटीसेंटर लैब शिफ्ट कर दी जायेगी। जिसके बाद सिटीसेंटर स्थित डीआरडीओ परिसर के आसपास का प्रतिबंधित दायरा 200 मीटर से कम कर कदया जायेगा। फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश के बाद से 142 सरकारी व निजी संपत्तियों कार्यवाही के दायरे में हैं। जो अभी सुप्रीम कोर्ट से स्टे होने के कारण बची हुई है।
डीआरडीओ लैब को शिफ्ट के निरीक्षण के लिये टीम आज आयेगी
डीआरडीओ की टीम गुरूवार को ग्वालियर आने की जानकारी मिली है। 2 दिन इस के अधिकारी महापुरा पर आवंटित हुई जमीन को देखकर वहां संबंधित कार्यवाही पूरी करेंगे और उनके साथ बैठक में लैब को लेकर आगे की प्लानिंग हो सकेगी।
किशोर कन्याल, एडीएम