आईटीएमएस सिग्नल के लिए डिवाइडर से 20 फीट आगे खुदाई, ट्रैफिक जाम के हालात

शहर में चौराहों और तिराहों पर लगाए जा रहे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का सिविल वर्क वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। मनमाने तरीके से किए जा रहे इस कार्य के तहत वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखे बिना रात में सड़क पर खुदाई कर दी जाती है। यही नहीं ट्रैफिक सिग्नल के लिए खंभा लगाने को डिवाइडर से 20 फीट आगे तक खुदाई की जा रही है।

इससे तिराहे या चौराहे पर ट्रैफिक के लिए जगह बहुत कम बचती है और ये गड्ढे दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। ताजा उदाहरण न्यू हाईकोर्ट तिराहे का है, यहां पर अलकापुरी की तरफ मुड़ने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच रहे हैं। ग्वालियर स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कार्पोरेशन ने शहर में 31 जगह आईटीएमएस लगा रहा है। अभी 11 जगह लग चुके हैं।

जानिए- शहर में कहां पर क्या हालात

चेतकपुरी चौराहा: यहां पर चौराहे के चारों तरफ केबल डालने के लिए सड़क को खोद दिया गया है। इसमें केबल डालने के बाद डामर से सड़क ठीक नहीं की गई हैं।

माधव नगर चौराहा: यहां हाल में ही आईटीएमएस सिग्नल के लिए सड़क को खोद दिया गया है।

न्यू हाईकोर्ट तिराहा: यहां भी सिग्नल के लिए सड़क को खोदकर डाल दिया गया है। सिग्नल का खंभा लगाने के लिए डिवाइडर से 20 फीट पहले सड़क पर खुदाई कर दी गई है।