तीन माह पूर्व लापता हुई मप्र की बच्ची पाकिस्तान बॉर्डर पर मिली

छतरपुर. पिछले साल 22 अक्टूबर को एक नाबालिग बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई गई थी अब उसे मुस्कान अभियान के तहत पुलिस ने खोज निकाला है। नाबालिग को जम्मू के वैसरा गांव से बरामद किया गया जो पाकिस्तान बॉर्डर से महज 3 किलोमीटर की ही दूरी पर स्थित है। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया।
परिजनों ने शिकायत की थी कि गांव का ही रहने वाला युवक विनोद अहिरवार उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। पिपट थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और मप्र में चल रहे मुस्कान अभियान के तहत नाबालिग की तलाश शुरू की गई। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी गई है। युवती के बयान लेरक पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

पुलिस ने साइबर सेल की मदद से नाबालिग का लोकेशन जम्मू में ट्रेस किया। एक टीम जम्मू गई और बच्ची को वहां से सुरक्षित ले आई। उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार नाबालिग के परिजनों ने जिस विनोद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी वह लड़की को अपने जम्मू के वैसरा गांव में मिला।