पहली बार 24 घंटे में नए संक्रमित 5 से कम, 9 माह 17 दिन बाद काेराेना से राहत

काेरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई है। जनवरी में सिर्फ एक बार ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार पहुंची है। पिछले दो दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो अंकों तक नहीं पहुंच पाई है। 9 माह 17 दिन बाद शनिवार काे नए संक्रमित मरीजों की पांच से कम यानी 4 रही।

इनमें जीआरएमसी की वायरोलॉजीकल लैब की जांच में 2 और प्राइवेट लैब की जांच में 2 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। जिला अस्पताल के रेपिड एंटीजन टेस्ट और जेएएच के रेपिड एंटीजन टेस्ट में किसी भी मरीज को कोरोना होने की पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले 7 अप्रैल को पहली बार 5 मरीज एकसाथ मिले थे। जिले में अभी तक 17734 लोगों को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 301 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है।