प्रदेश में ग्वालियर का दिन, मुरैना और भिंड की रात सबसे सर्द रही

उत्तरी महाराष्ट्र के ऊपर बने चक्रवाती घेरे और अरब सागर से आ रही नमी के कारण पांच दिन बाद रविवार काे ग्वालियर और भिंड में फिर से घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक दृश्यता 25 से 50 मीटर तक सिमट गई। नतीजा, ट्रेन से लेकर फ्लाइट तक प्रभावित हुई।

सड़काें पर भी वाहनाें की रफ्तार पर काेहरे का असर रहा। प्रदेश में ग्वालियर सहित अंचल के भिंड, दतिया, मुरैना श्योपुर में दिन सबसे ठंडा रहा। ग्वालियर का अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री और न्यूनतम 9.6 डिग्री दर्ज किया गया। भिंड और मुरैना की रात प्रदेश में सबसे ठंडी रही। यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहा। प्रदेश के अन्य जिलों में दिन का पारा 24 डिग्री के ऊपर रहा।

आगे क्या: अंचल में दो दिन और छाया रहेगा कोहरा

अरब सागर से नमी आ रही है। इससे ग्वालियर, दतिया और चंबल संभाग में दो दिन (सोमवार, मंगलवार) मध्यम से घना कोहरा छाने के आसार हैं।