अस्पताल में काम नहीं आई समझदारी, चोरों से बचाने जेवर उतारकर रखे थे पर्स में, फिर भी हो गई चोरी

एक युवक की समझदारी काम नहीं आई। लूट या चोरी होने से बचाने के लिए सोने की चेन, अंगूठी उतार कर पर्स में रखकर मामी को दे दिए। आधी रात को चोर अस्पताल में सो रही मामी के पास से पर्स चोरी कर ले गए। घटना कमला राजा अस्पताल की है। पर्स में 2 लाख रुपए के गहने, नकदी रखी हुई थी। चोरी का मामला शुक्रवार रात को कंपू थाना में दर्ज हुआ है।

यह है पूरी घटना

भिंड निवासी 22 वर्षीय विकास यादव सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा है। अभी वह ग्वालियर के बड़ा गांव इलाके में रह रहा है। गुरुवार को उसकी भाभी को कमला राजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी डिलीवरी होनी थी। भाभी के साथ विकास और उसकी मामी राधा अस्पताल में ठहरे थे। शुक्रवार रात को विकास अस्पताल के महिला वार्ड के बाहर सो रहा था, जबकि उसकी मामी अंदर महिला वार्ड में ही सो गई। बाहर सूनसान होने के कारण विकास को लगा कि उसकी चेन और अंगूठी के चक्कर में कोई वारदात न हो जाए। इसलिए समझदारी दिखाते हुए उसने अपनी तीन तौला की सोने की चेन और 25 ग्राम की अंगूठी के साथ ही 4 हजार रुपए निकालकर अपनी मामी को संभाल कर रखने के लिए दे दिए। मामी ने पूरा सामान अपने पर्स में रख लिया और सो गई। जब सुबह नींद खुली तो देखा कि उनके सिर के नीचे रखा पर्स चोरी हो चुका है। तत्काल विकास को मामले की सूचना दी। उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। चोरी गए सामान की कीमत 2 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

22 दिन में 14 वारदात

यह पहला मौका नहीं है कि कमला राजा अस्पताल या जयारोग्य अस्पताल में चोरी की घटना हुई हो। इससे पहले भी लगातार चोर वहां सक्रिय हैं। जरा सी लापरवाही पर पर्स चोरी हो जाता है। साल 2021 के पहले महीने जनवरी के 22 दिन में 14 पर्स और मोबाइल चोरी की वारदात अस्पताल में हो चुकी है।