प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी ‘रोशनी’

गरीब होनहार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा नि:शुल्क कोचिंग की शुरुआत की जा रही है। जिसको लेकर गत दिवस अिधकारियों की बैठक का आयोजन कर रूपरेखा तैयार की गई।

तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने नगर के शिक्षकों की बैठक ली। बैठक में प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की तैयारी करने हेतु एक सकारात्मक माहौल तैयार करने की कार्य योजना तैयार की गई। कोचिंग में विशेषज्ञ शिक्षकों के साथ साथ विकासखंड के अधिकारी भी अपनी विषय विशेषज्ञता अनुसार बच्चों को पढ़ाएंगे।

बैठक में सभी शिक्षकों ने सुझाव दिए एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बेहतर तरीके से कराने हेतु आगे की रूपरेखा तैयार की गई। इसके साथ ही नि:शुल्क कोचिंग का प्रचार-प्रसार करने हेतु चर्चा की। साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रेशन एवं आवश्यक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 17049700241, 18349750075 जारी किए गए हैैं। बैठक में शिक्षक मनीष दुबे, संजीव तेहनगुरिया, ओ पी दुवे, रामकुमार दुबे, रवि बघेल, प्रवीण उपाध्याय, दीपक श्रीवास्तव, राहुल जैन, हरीश जैन आदि उपस्थित रहे।

मदद की पहल

प्रशासन ने ऐसे बच्चों की मदद की पहल शुरू कर दी जो अच्छा करियर बनाना चाहते हैं लेकिन आर्थिक परेशानी की वजह से काेचिंग संस्थाओं की फीस नहीं दे सकतेे। ऐसे बच्चे रोशनी में पढ़ सकेंगे।