सूचना घी बनाने की थी, ताले लगे मिले, परिसर सील

मिलावटी घी की सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर शंकरपुर पहुंची खाद्य अफसरों की टीम को श्री बालाजी फूड पर ताले लगे मिले। वहीं टीम को महिमा कुकिंग मीडियम के खाली रैपर मिले। पड़ोसियाें ने पुष्टि की है कि यहां तेल व घी का काम होता है।

इसके बाद संस्थान की तीन दुकानों के शटर पर सील लगा दी गई। अभिहित अधिकारी संजीव खेमरिया ने कहा कि अब संचालक के आने के बाद परिसर की जांच की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश धाकड़ व सतीश शर्मा ने इस परिसर की जांच की। रैपर पर लाइसेंस नंबर एफएसएसएआई के हवाले से लिखा था।

इसी टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में 16 जनवरी को सील अर्पिता गृह उद्योग का परिसर खोला। इसे लाइसेंस न होने के कारण सील किया गया था। यहां पर अलग-अलग ब्रांड के रैपर मिले। पूछने पर संचालक ने बताया कि रैपर दिल्ली से लाते हैं। इन पर निर्माण करने वाली संस्था का पता, पैकिंग डेट और लॉट नंबर भी नहीं था।

टीम ने मौके पर मिले 12 हजार से ज्यादा मसाले के पैकेट जब्त किए। जांच के लिए कलश ब्रांड मिर्ची, हल्दी व धनिया पावडर तथा पंचबंधन ब्रांड के धनिया पावडर के नमूने भी लिए गए। एक अन्य टीम ने जतन फूड एंड स्पाइसेज प्रालि बारादरी मुरार से धनिया व गरम मसाला पावडर के नमूने लिए। सचिन तेंदुलकर मार्ग पर एनडी स्टोर से अमित हींग मैथी, पैक मठरी, खस्ता मठरी व तुअर दाल के नमूने लिए गए।