प्राध्यापकों-वैज्ञानिकों का धरना पांचवें दिन भी जारी कुलपति सद् बुद्धि यज्ञ किया
राजमाता विजयाराजे सिंधिया एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में प्राध्यापक और वैज्ञानिकों का धरना पांचवे दिन भी जारी रहा। सातवें वेतनमान और पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर 11 जनवरी से आंदोलन शुरू हुआ था। पहले प्राध्यापक और वैज्ञानिक काली पट्टी बांधकर काम करते रहे, लेकिन उनका यह विरोध प्रदर्शन काम नहीं आया।
इसके बाद 18 जनवरी से धरना शुरू कर दिया। प्रदेश भर के एग्रीकल्चर कॉलेज, अनुसंधान केंद्राें और कृषि विज्ञान केंद्रों का काम बंद होने से रिसर्च और पढ़ाई ठप है। धरने के पांचवे दिन कुलपति को सद् बुद्धि देने के लिए यज्ञ किया गया। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश दैपुरिया आदि मौजूद थे।