इंदौर के नमकीन कारोबारी मोनेश अग्रवाल को भेजा जेल; कढ़ाई में काला तेल तो बाल्टी में घुली मिली थी हींग

गंदगी के बीच मिलावटी नमकीन बनाने के आरोपी नमन नमकीन के मालिक को कोर्ट ने गुरुवार को जेल भेज दिया। उसने फूड सेफ्टी के नियमों के तहत कार्रवाई करने का तर्क दिया, लेकिन कोर्ट ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मोनेश पिता ओमप्रकाश अग्रवाल को बाणगंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। फैक्ट्री मालिक के वकील ने तर्क दिया था कि मामले में फूड एंड सेफ्टी स्टैंडर्ड एक्ट की बजाय प्रशासन ने दबाव बनाकर धोखाधड़ी का प्रकरण बनवा दिया है। इसलिए जमानत दी जाए। अभियोजन ने जमानत देने का विरोध किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने नमन की जमानत याचिका निरस्त कर उसे 1 फरवरी तक जेल भेज दिया।

यह था मामला

18 जनवरी को सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में मोनेश की फैक्ट्री पर छापा मारकर 722 किलो नमकीन, 250 किलो सोनाश्री बेसन, 135 किलो पॉम ऑइल और 10 किलो मिर्च बरामद की थी। फैक्ट्री में गंदगी व कई अनियमितताएं मिली थीं। पैकेजिंग नियमों का भी उल्लंघन किया गया था। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ पहली बार कार्रवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया भी पहुंची थीं। कारखाना संचालक के कारखाने में कढ़ाही में जला हुआ काला तेल रखा हुआ था। बाल्टी में बहुत गंदे तरीके से पानी में हींग घोलकर रखी हुई थी।