नकली प्लाज्माकांड-सीएमएचओ के कार्यालय पर धरना देने के बाद मिली परिजनों को जांच रिपोर्ट
ग्वालियर. नकली प्लाज्मा चढ़ाने के मामले में अस्पताल में दम तोड़ने वाले दतिया व्यापारी मनोज गुप्ता के परिजन ने मंगलवार को केस सीट और जांच रिपोर्ट की मांग को लेकर सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा के ऑफिस पर हंगामा कर धरना शुरू कर दिया हैं।
धरना के 3 घंटे के बाद रात को 8 बजे सीएमएचओ ने उन्हें केस सीट और जांच रिपोर्ट सौंप दी है। त बवह वापिस गये और मामले पड़ाव थाने में दर्ज एफआईआर में भी पुलिस ने मौत को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की है। पुलिस ने मिलावटी प्लाज्मा बनाने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़कर जेल भेज दिया था।
श्री राधास्वामी ब्लड बैंक के कर्मचारी का जमानत आवेदन खारिज
प्लाज्मा कांड के आरोपी देवेंद्र गुप्ता का जमानत आवेदन जिला न्यायाधीश दीपक कुमार अग्रवाल ने खारिज कर दिया। मंगलवार को सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक विजय शर्मा ने बताया कि सांई बाबा मंदिर स्थित निजी अस्पताल में दतिया निवासी मनोज गुप्ता की प्लाज्मा चढ़ाने के बाद मौत हो गई थी। बाद में पता चला कि प्लाज्मा मिलावटी था। परिजनों ने बताया कि अजय त्यागी ने 18 हजार रुपए लेकर प्लाज्मा उपलब्ध कराया था। पुलिस से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि श्री राधास्वामी ब्लड बैंक के कर्मचारी देवेंद्र गुप्ता ने अजय शंकर त्यागी को प्लाज्मा उपलब्ध कराया था।