कोरोना संक्रमण:300 दिन में 299 लोगों ने जान गंवाई, सबसे ज्यादा 104 मौतें सितंबर में हुईं

कोरोना वायरस संक्रमण से ग्वालियर शहर 300 दिन से लगातार संघर्ष कर रहा है। शहर में संक्रमण का पहला केस 24 मार्च को मिला था। इसके बाद से अब तक 17664 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। शुरुआती महीनों में संक्रमण के मामले कम मिले इसलिए मौतें भी कम हुईं। अगस्त से संक्रमण ने तेजी से पैर पसार और सितंबर माह में कोरोना पीक पर रहा।

शहर में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 299 लोगों ने दम तोड़ा। इसमें 104 लोगों (कुल मौतों का 35 फीसदी) की केवल सितंबर में मौत हुई थी। सितंबर में 5479 लोग पाजिटिव निकले थे, जो कि संक्रमितों की कुल संख्या का 31 फीसदी है। हालांकि अक्टूबर में संक्रमण के मामलों (1675) में तेजी से कमी आई, लेकिन नवंबर में फिर से ज्यादा (2692) केस सामने आए।

शहर में अब हर्ड इम्युनिटी इसलिए केस भी कम हुए

^कोरोना के शुरुआती समय (मार्च, अप्रैल, मई) में काफी मरीज ऐसे भी अस्पताल में भर्ती हुए, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे या बहुत कम थे। देश अनलाॅक होते ही संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े। यही कारण रहा कि 15 अगस्त से 15 अक्टूबर तक शहर में संक्रमण के रिकाॅर्ड मामले सामने आए। सितंबर में तो पीक की स्थिति रही।

वायरस की तीव्रता के कारण अन्य गंभीर बीमारियों, जांच कराने में लापरवाही बरतने वाले व बुजुर्ग लोगों की मौत भी हुई। वर्तमान में लगता है कि शहर में हर्ड इम्युनिटी जैसी स्थिति है। आबादी का बड़ा हिस्सा संक्रमण की चपेट में आ चुका है, इसलिए अब नए केस कम मिल रहे हैं।

-डाॅ. विजय गर्ग, असिस्टेंट प्रोफेसर, गजराराजा मेडिकल कॉलेज

कोरोना से जुड़ी अहम जानकारी एक नजर में

एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्टिंग 11 दिसंबर 2433 टेस्ट हुए
एक दिन में सबसे ज्यादा सैंपलिंग 9 दिसंबर 2419 सैंपल लिए
एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज ठीक 7 अक्टूबर 357 मरीज ठीक हुए
एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें 14 सितंबर 9 लोगों की मौत, 209 संक्रमित निकले, 147 ठीक भी हुए
एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित 2 सितंबर 1186 सैंपलों की जांच में 284 संक्रमित​​​​​​​ निकले