कंजरों के डेरे पर आबकारी का छापा, 30 लाख का 35 हजार लीटर लहान और गुड़ नष्ट
मुरैना में जहरीली शराब से माैताें के बाद ग्वालियर में आबकारी महकमे ने अवैध शराब के काराेबार पर शिकंजा कस दिया है। विभाग की टीम ने रविवार काे भितरवार के गोहिंदा में कंजरों के डेरे पर छापा मारकर 30 लाख रुपए से अधिक कीमत का 35 हजार लीटर गुड़ लहान पकड़ा है। इसे माैके पर ही नष्ट कर दिया गया। वहीं पुरानी छावनी पुलिस ने जलालपुर के खाली मैदान में अवैध शराब बनाने के अड्डे को पकड़ा। बहोड़ापुर पुलिस ने भी दो शराब तस्करों ट्रांसपोर्ट नगर मेें गिरफ्तार किया है।
सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण में एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेचते पकड़े जाने पर चार शराब दुकानों के लाइसेंस एक दिन के लिए निलंबित कर दुकानों को बंद कराया गया। इन दुकानों में देशी शराब दुकान नाका चंद्रवदनी, देशी शराब दुकान मोहना, विदेशी शराब दुकान शब्द प्रताप आश्रम व विदेशी शराब दुकान हजीरा शामिल हैं।
उन्हाेंने अपनी टीम काे लेकर गोहिंदा स्थित कंजरों के डेरे पर छापा मारा। यहां 35 हजार लीटर गुड़ लहान व 5800 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की। बरामद लाहन व शराब की कीमत 30 लाख रुपए से अधिक है। कार्रवाई करने पहुंची आबकारी विभाग की टीम को देखकर शराब बना रहे कंजर शराब व लाहन छोड़कर भाग गए। आबकारी दल ने अज्ञात के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उधर, जलालपुर में मैदान में शराब बनाते पकड़ी
पुरानी छावनी थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जलालपुर क्षेत्र के सूनसान क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक करते हुए पुलिस पार्टी जलालपुर के तलाब से कुछ दूरी पर खेत पर दबिश देने पहुंची तब पुलिस वाहन शराब तस्कर मौके से भाग गए। पुलिस ने शराब भट्टी को नष्ट कर 65 लीटर शराब बरामद की। अवैध शराब बनाने वाले तस्करों की पहचान रामवीर लोधी, मोनू व गप्पू लोधी के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ अवैध शराब बनाने व तस्करी का मामला दर्ज कर लिया है।
बहोड़ापुर में 45 लीटर शराब के साथ दो पकड़े
बहोड़ापुर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध शराब बेच रहे रामकुमार व अंकुश को 45 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्कर शराब कहां से लेकर आए थे इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।