निधि समर्पण महाभियान – समर्पण की राशि, ग्वालियर में अभियान 14 फरवरी तक होगा निधि संग्रह
ग्वालियर भगवान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो एवं देश का प्रत्येक व्यक्ति उसमें सहभागी बने, इसके लिए निधि समर्पण महाभियान की शुरुआत शुक्रवार को ग्वालियर विभाग के तीनों जिलों में एक साथ हुई। महानगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 167 टोलियां, दायित्वान कार्यकर्ता व स्वयंसेवक, मातृशक्तियां एक साथ सर्वसमाज से निधि संग्रह के लिए बस्तियों व गली-मोहल्लों में निकलीं। मंदिरों ट्रस्टों, प्रबुद्धजनों, समाजसेवियों, अधिकारियों, नेताओं व्यापारियों सहित आमजनों व हर वर्ग ने खुले मन से निधि समर्पण की। तीनों जिलों में यह महाभियान 14 फरवरी तक चलेगा और सभी टोलियां व स्वयंसेवक, प्रबुद्धजन प्रतिदिन हर गली-मोहल्ले व घर-घर जाकर निधि संग्रह के लिए आग्रह करेंगे। मंदिर निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता हो इसलिए स्वयंसेवक हर घर में जाकर समर्पण का आग्रह करेंगे। महाभियान को सफल बनाने के लिए टोलियां भी घर-घर जाकर आग्रह कर रहीं हैं।
मंदिरों में प्रार्थना, भक्तजनों को भी करें प्रेरित
महानगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में टोलियां एवं स्वयंसेवक मंदिरों में भी पहुंचे। उन्होंने मंदिर के पदाधिकारियों, पुजारियों से आग्रह किया कि वह इस अभियान को सफल बनाएं। साथ ही यहां पर आने वाले भक्तजनों को भी समर्पण के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें। ताकि अधिक से अधिक राशि का समर्पण हो सके।
सर्वसमाज से अपील, खुलकर करें निधि समर्पण
निधि संग्रह महाभियान को सफल बनाने के लिए गठित महानगर समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र बांदिल ने सर्व समाज से अपील करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम का मंदिर राष्ट्र का मंदिर है। इसमें सभी की सहभागिता हो इसके लिए निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। आप सभी भी निधि समर्पण कर राम मंदिर निर्माण में सहभागिता करें।
इन्होंने समर्पण की राशि
मंशापूर्ण हनुमार मंदिर 1.25 लाख रुपए।
सांई बाबा मंदिर 1.01 लाख रुपए
आबाजी महाराज मंदिर 1 लाख रुपए
भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य 1 लाख रुपए।
डॉ. बीआर श्रीवास्तव एक लाख रुपए।
वीरेन्द्र सिंह 1.11 लाख रुपए।
संगीत विवि के कुलपति प्रो. साहित्य कुमार नाहर एक लाख रुपए।
-संत कृपाल सिंह 51 हजार रुपए
केएल शर्मा 51 हजार
मप्र उच्च न्यायालय ग्वालियर के महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी 51 हजार