एक दिन में 400 काे लगाया जाएगा पहले सप्ताह सिर्फ 1600 स्वास्थ्यकर्मियाें को बुलाएंगे
काेराेना से बचाव के टीके लेकर गुरुवार को ग्वालियर पहुंची वैन का राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान में फूलों से स्वागत किया गया। ये टीके 16 जनवरी से स्वास्थ्य विभाग के चार अस्पतालाें सहित सेना के दाे अस्पतालाें में लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग चार अस्पतालाें में 22 जनवरी तक 1600 लाेगाें काे टीका लगाएगा। टीके का दूसरा डोज 28वें दिन लगेगा।
जिले के 14180 और सेना के 1180 स्वास्थ्यकर्मियाें को ये टीके लगाए जाने हैं। जिले काे अभी 15360 डोज मिले हैं। सेना में एक दिन में कितने स्वास्थ्यकर्मियाें काे डाेज लगेंगे, ये शुक्रवार काे तय हाेगा। अफसराें काे ये डर था कि यदि बाद में तय समय पर वैक्सीन नहीं पहुंची तो पहला टीका लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियाें काे दूसरे टीके का डोज नहीं लग पाएगा। इस कारण अचानक कार्यक्रम बदला गया अाैर कम लाेगाें काे वैक्सीन लगाना तय किया गया।
ये लाेग बिना रुके लेकर आए उम्मीद का टीका
ड्राइवर- 36 घंटे के सफर में एक बार भी वैन से नहीं उतरे सत्यनारायण
पुणे से वैक्सीन के डाेज लेकर कूलेक्स काेल्ड चेन कंपनी की जाे वैन ग्वालियर पहुंची, उसके चालक सत्यनारायण ने 36 घंटे के सफर में एक बार भी गाड़ी नहीं छाेड़ी। बकाैल सत्यनारायण मैं मंगलवार रात 11 बजे वैन लेकर पुणे से चला था। सेंधवा बॉर्डर पर बुधवार दोपहर 2 बजे पहुंचा। इंदौर में मैंने गाड़ी में ही खाना खाया और सो गया। इसके बाद 8 घंटे कुंदन पांचाल ने वैन चलाई। इसके बाद ड्राइविंग मैंने संभाली और गुरुवार सुबह 6 बजे झांसी पहुंचा। वहां वैक्सीन उतारने के बाद सुबह करीब 8:30 बजे ग्वालियर के लिए निकला था।
मैनेजर- रास्ते में नहीं रोकी गाड़ी
कूलेक्स कोल्ड चेन लिमिटेड के ट्रैफिक मैनेजर पंकज पुनिया का कहना है कि पुणे से वैन रवाना होने के बाद उसे रास्ते में नहीं रोका गया। वैन सीधे झांसी पहुंची। यहां वैक्सीन उतारने के बाद हम सीधे ग्वालियर आ गए। हमारी कोशिश यह थी कि जल्द से जल्द वैक्सीन अपने स्थान पर पहुंचाई जाए।
कहां लगेगी वैक्सीन
जेएएच परिसर- यहां 16 जनवरी को सुबह 9 बजे पहला टीका लगाया जाएगा। अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ ने बताया कि न्यूरोलॉजी के पास बने नए हॉस्टल में टीकाकरण हाेगा।
जिला अस्पताल- यहां डीआईसी केंद्र में वैक्सीनेशन किया जाएगा।
सिविल अस्पताल- डबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भितरवार
एमएच हाॅस्पिटल मुरार- कैंटाेनमेंट क्षेत्र
वायुसेना हाॅस्पिटल- महाराजपुरा
जिम्मेदार बोले- हम भी लगवाएंगे टीके
मैं कोरोना से बचाव का टीका अवश्य लगवाऊंगा। इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। साथ ही अन्य लोगों को भी कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहा हूं।
-डॉ. मनीष शर्मा, सीएमएचओ
कोरोना के मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए हमारी टीम ने पूरी ताकत लगा दी है। मैं भी कोरोना से बचाव का टीका अवश्य लगवाऊंगा। साथ ही लोगों से अपील करूंगा कि वह कोरोना से बचाव का टीका लगवाकर स्वयं और अपने परिवार के साथ समाज को काेरोना से सुरक्षित करें।
-डॉ. आरकेएस धाकड़, अधीक्षक जेएएच