उद्योग विभाग को दीनारपुर में मिली जमीन, तैयार होगा शहर के बीचों-बीच नया औद्योगिक क्षेत्र

शहर के बीचों-बीच नया औद्योगिक क्षेत्र तैयार किया जाएगा। जिसके लिए राजस्व विभाग ने जिला उद्योग विभाग को दीनारपुर मंडी के पास 10.971 हेक्टेयर जमीन आवंटित कर दी है। अभी यहां और जमीन उद्योग विभाग को आवंटित होनी है उसके बाद इस जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र तैयार किया जाएगा।

जिसका प्रस्ताव उद्योग विभाग ने प्रदेश शासन के पास भेजा हुआ है। इस जगह पर लघु उद्योगों के सेक्टर को तैयार किया जाएगा। यदि बड़ी संख्या में एक ही सेक्टर के कारोबारी इंडस्ट्रीज लगाने के लिए तैयार हो जाते है तो कुछ इंडस्ट्रीज के क्लस्टर भी बनाए जा सकते हैं। ऐसा होने पर शहरी क्षेत्र में बड़ा इंडस्ट्रीज सेक्टर मिलेगा, साथ ही हजारों लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।

जेसी मिल की जगह पर भी मांगी अनुमति और आवंटन

29 साल से बंद जेसी मिल की जमीन भी औद्योगिक क्षेत्र के लिए मांगी गई है। जिला उद्योग केंद्र ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजकर कहा है कि इस स्थान पर अच्छा इंडस्ट्रियल सेक्टर तैयार हो सकता है और ये जगह हर सुविधा उपलब्ध होने से कारोबारियों के लिए बेहतर स्थान रहेगा।

विभाग ने सरकार से जेसी मिल की 16 हेक्टेयर जमीन मांगी है। ये जमीन कारखाना प्लांट से जेसी मिल पुल और बिरला नगर पुल के बीच की है। जिसमें इस वक्त पुराने कारखाने का स्ट्रक्चर, मशीनरी ठिकानों के अलावा जंगल है। जिला उद्योग केंद्र द्वारा इस जमीन पर जो इंडस्ट्रियल सेक्टर तैयार किया जाएगा। उसके लिए क्लस्टर और सभी प्रकार की इंडस्ट्रीज लगाए जाने के विकल्प रखे जाएंगे।

एक अच्छा औद्योगिक क्षेत्र देने का प्रयास

हमने दीनारपुर में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए शासन से जमीन मांगी थी जिसमें से अभी 10 हेक्टेयर जमीन मिल चुकी है और हम वहां औद्योगिक क्षेत्र को लेकर अपनी प्रक्रिया आगे बढ़ा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि कारोबारियों के साथ बैठक कर एक अच्छा औद्योगिक क्षेत्र दे सकें।

- एके बौहरे, महाप्रबंधक/ जिला उद्योग केंद्र