बरौनी मेल अब रोज ग्वालियर से चलेगी बेंगलुरु-राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज भी शुरू
कोरोनाकाल में सप्ताह में दो दिन रद्द रहने वाली ग्वालियर-बरौनी मेल अब रोज चलेगी। अभी ट्रेन नंबर 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल सोमवार और गुरुवार को एवं 04186 बरौनी-ग्वालियर मेल रविवार और बुधवार को रद्द रहती थी। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाने की अवधि बढ़ाकर 28 फरवरी कर दी है। बेंगलुरु-राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज ग्वालियर में बुधवार से शुरू हो गया है। कोरोनाकाल में इस ट्रेन का स्टॉपेज ग्वालियर में खत्म कर दिया था।
बुधवार को जारी शेड्यूल के मुताबिक ग्वालियर से बरौनी जाने वाली ट्रेन नंबर 04185 का समय बढ़ा दिया है। अब यह ट्रेन 28 फरवरी तक ग्वालियर से चलेगी। यह ट्रेन ग्वालियर से दोपहर 12 बजे रवाना होगी। जबकि ट्रेन नंबर 04186 बरौनी मेल 1 मार्च तक तक चलेगी।
बरौनी से यह ट्रेन शाम 6:45 बजे रवाना होकर ग्वालियर में रात 8:35 बजे आएगी। वहीं बेंगलुुुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बुधवार से शुरू हो गया। ट्रेन नंबर 02691 बेंगलुुुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस ग्वालियर में रात 1:19 बजे आई और 2 मिनट के स्टाॅपेज के बाद निजामुद्दीन के लिए रवाना हो गई। ट्रेन नंबर 02692 निजामुद्दीन-बेंगलुुरु राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज शुरू हो गया।