एयरपोर्ट और एयरफोर्स के बीच का गेट चौड़ा किए बिना ही मुंबई के लिए बोइंग विमान उतारने पर मंथन
जनवरी के अंत तक मुंबई के लिए भी ग्वालियर से उड़ान सेवा शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए स्पाइसजेट ने कवायद शुरू कर दी है। मंगलवार को स्पाइसजेट की तकनीकी टीम ने ग्वालियर-एयरपोर्ट का सर्वे किया। इस दौरान टीम ने देखा कि क्या एयरपोर्ट और एयरफोर्स के बीच का गेट चौड़ा किए बिना ही मुंबई से ग्वालियर आने वाले बोइंग विमान को लैंड कराया जा सकता है? तकनीकी टीम इस पर पर मंथन कर रही है।
एयरपोर्ट के अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार यदि सर्वे टीम ने गेट चौड़ा किए बिना बोइंग विमान को उतारने की मंजूरी दे दी तो ग्वालियर से जल्द ही मुंबई के लिए फ्लाइट चल सकती है। बोइंग विमान 180 सीटर होगा।
एयरफोर्स एरिया में फ्लाइट लैंड करती है
दरअसल, अभी जितनी भी फ्लाइट चल रही हैं, वह एयरफोर्स एरिया में लैंड करती हैं, जबकि विमान को सिविल एयरपोर्ट पर पार्क किया जाता है। इसके बाद ही यात्री विमान से उतरते और चढ़ते हैं। एयरफोर्स और एयरपोर्ट के गेट को चौड़ा करने के लिए एयरफोर्स की मंजूरी होना जरूरी है। इसके लिए सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने नागरिक उड्यन मंत्री हरदीप पुरी काे पत्र भी लिखा है। पत्र में एयरपोर्ट के विस्तार की मांग की है।
यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिलने से कंपनी उत्साहित
स्पाइसजेट कंपनी को ग्वालियर में यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कोरोना काल में बेंगलुुरु, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद के लिए ग्वालियर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट यात्रियों से फुल होकर आ और जा रही हैं।
किसी-किसी दिन तो हैदराबाद और बेंगलुरु से यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण 78 की जगह 90 सीटर विमान कंपनी को भेजना पड़ता है। यात्रियों के रिस्पांस को देखते हुए 20 जनवरी से ग्वालियर से दिल्ली और जम्मू के बीच नई उड़ान सेवा शुरू हो रही है। इसके चलते ही स्पाइसजेट मुंबई से ग्वालियर के बीच जल्द उड़ान सेवा शुरू करने की तैयारी में है।