निगम मुख्यालय में पुलिस की दस्तक, गुम फाइलों को देखने पहुंचे सब इंस्पेक्टर

सिटी सेंटर स्थित नगर निगम मुख्यालय पर मंगलवार को आयुक्त शिवम वर्मा के पदभार संभालने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने दस्तक दे दी। विश्वविद्यालय थाने के सब इंस्पेक्टर नीलेश शर्मा दोपहर में जनकार्य विभाग में पहुंचे। यहां पर भवन शाखा से जुड़े कामों की फाइलों को देखा। हालांकि ऊपर रखी फाइलों में कुछ खास जानकारी पुलिस को नहीं मिली। वे अपने साथ आरोपियों के नोटिस भी लाए थे। उन्हें निगम की आवक शाखा में दिया।

गौरलतब है कि रिश्वत कांड में निलंबित सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा सहित पांच लोगों के खिलाफ निगम ने यूनिवर्सिटी थाने में पिछले दिनों मामला दर्ज कराया था। इसमें बिरला अस्पताल, सालासर भवन और होटल लैंडमार्क के भवन की अनुमतियों की फाइल थीं जो गायब हो चुकी हैं। यह प्रकरण लोकायुक्त में भी चल रहा है। अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव एक दिन पहले भोपाल जाकर लोकायुक्त को उक्त आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से अवगत करा आए हैं।

नगर निगम मुख्यालय में पहुंचे सब इंस्पेक्टर श्री शर्मा ने फाइलों की छानबीन के साथ-साथ आवक में जाकर सभी संबंधित आरोपियों के मोबाइल नंबर और जानकारी भी एकत्रित की है। उन्होंने वहां बैठे कर्मचारियों को बताया कि पुलिस को जब जरूरत होगी, तब बयान के लिए आरोपियों को बुलाया जाएगा।