आर्थिक तंगी से परेशान होकर घर से भागी, 3 साल नौकरी के बाद कर कर ली शादी, छिंदवाड़ा से तलाश लाई पुलिस
देवरी थाना क्षेत्र के गांव से भागी लड़की को पुलिस 5 साल बाद छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से तलाश कर लाई है। उस वक्त लड़की की उम्र 15 साल थी। अब वह मर्जी से शादी करके पति के साथ छिंदवाड़ा में रह रही थी। देवरी पुलिस को सूचना मिली, तो एक दिन पहले ही युवती को वहां से लाई और परिजन को सूचना दी। इसके बाद परिजन की सहमति से युवती को उसके पति के साथ ही रवाना कर दिया है।
देवरी टीआई प्रशांत सेन ने बताया, करीब 5 साल पहले गांव से 15 वर्षीय किशोरी आर्थिक तंगी से परेशान होकर भोपाल भाग गई थी। परिजनों ने इसकी शिकायत देवरी थाने में की, तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। घर से भागकर भोपाल में किशोरी एक कपड़ा फैक्टरी में काम करने लगी। करीब तीन वर्ष वहां काम करने के बाद उसकी पहचान फैक्टरी में काम करने वाले छिंदवाड़ा निवासी युवक से हो गई। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग होने से दोनों ने शादी कर ली। युवती के परिजन को इसकी जानकारी नहीं थी।
देवरी टीआई ने बताया, पुलिस ने पहले भी युवती की तलाश की, लेकिन तब तक सुराग नहीं लगा। इसके बाद ऑपरेशन मुस्कान के तहत मुखबिरों को सक्रिय किया, तो युवती का सुराग मिला। दो दिन पहले ही पुलिस की टीम युवती की तलाश के लिए छिंदवाड़ा रवाना की गई। वहां अमरवाड़ा से युवती को देवरी थाने ले आए। माता-पिता को बेटी सुपुर्द की और फिर उनकी सहमति से युवती पति के साथ वापस चली गई।