10 माह बाद यूजी व पीजी अंतिम वर्ष की कक्षाएं हुईं शुरू कम संख्या में पहुंचे विद्यार्थी, शिक्षक करते रहे इंतजार

कोरोनाकाल के लगभग 10 माह बाद जीवाजी यूनिवर्सिटी सहित कॉलेजों में यूजी और पीजी फाइनल ईयर की क्लास शुरू हो गई है। पहले दिन ही छात्र-छात्राएं क्लास में पढ़ने के लिए नहीं पहुंचे। जेयू की अध्ययनशाला, केआरजी, एमएलबी, साइंस कॉलेज में कम संख्या में छात्र-छात्राएं क्लास अटेंड करने के लिए पहुंचे।

सभी जगह प्रोफेसर छात्रों को पढ़ाने के लिए इंतजार करते नजर आए लेकिन छात्र ऑफलाइन क्लास से दूर नजर आए। हालांकि किसी भी संस्थान में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा। कॉलेजों के एंट्री गेट पर छात्र-छात्राओं की न थर्मल स्क्रीनिंग हो रही न मास्क चेक किए जा रहे। हालांकि क्लास में उन्हीं छात्र-छात्राओं को आने की मंजूरी दी जा रही थी, जिन्होंने पालकों का सहमति पत्र जमा किया था।

छात्राओं की संख्या कम रही

यूजी फाइनल ईयर और पीजी चौथे सेमेस्टर की क्लास कॉलेज में लगना शुरू हो गई है। लेकिन पहले दिन कम संख्या में छात्राएं पहुंची हैं। उम्मीद है, आगे छात्राओं की संख्या बढ़ेगी। पालकों का सहमति पत्र जमा करने पर ही छात्राओं को क्लास अटेंड करने की मंजूरी दी जा रही है।

कक्षाएं रहीं खाली, कैंपस में घूमते रहे छात्र-छात्राएं

केआरजी: यूजी फाइनल ईयर और पीजी तीसरे सेमेस्टर की क्लास सोमवार से ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन लगना शुरू हो गई हैं। पहले दिन केआरजी कॉलेज में गेट पर न थर्मल स्क्रीनिंग हो रही थी। न ही छात्राओं के मास्क चेक हो रहे थे। कई छात्राएं ऐसी थीं जो बिना मास्क के ही कैंपस के अंदर घूम रही थीं। जबकि इससे ज्यादा छात्राएं पार्क में बैठी नजर आईं।एमएलबी: एमएलबी कॉलेज में पहले दिन मिलिट्री साइंस और ज्योग्राफी विभाग में छात्र-छात्राएं गिनी-चुनी संख्या में पहुंचे।

जबकि अन्य विभागों में सन्नाटा पसरा रहा।साइंस कॉलेज: साइंस कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर के 13 छात्र-छात्राएं क्लास लेने के लिए पहुंचे थे। ऐसे छात्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग के तहत क्लास क्लास अटेंड की। जेयू: जेयू की अध्ययनशाला में भी यूजी फाइनल और पीजी तीसरे सेमेस्टर के छात्र कम संख्या में पहुंचे। वहीं कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की बिल्डिंग परीक्षा भवन के पास शिफ्ट होने से कक्षाएं नहीं लगीं।