ग्वालियर चंबल में अब रेत चेक पोस्ट बनेंगे, सिर्फ यहीं चेकिंग होगी

ग्वालियर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के माफियाओं पर टेड़ी नजर करने के बाद अफसर हरकत में आ गए है। संभागायुक्त आशीष सक्सेना ने आईजी ग्वालियर और चंबल सहित जिलों के कलेक्टर-एसपी के साथ रेत परिवहन को लेकर बैठक की जिसमें तय किया गया कि अब निर्धारित चेक पोस्ट पर ही रेत वाहनों की चेकिंग होगी।

चेक पोस्ट पर राजस्व, खनिज, पुलिस व वन विभाग की टीम रहेगी

ग्वालियर-चंबल के हर जिले में चेक पोस्ट बनेगी जो 15 जनवरी से प्रभावशाील होंगी। चेक पोस्ट पर राजस्व, खनिज, पुलिस और वन विभाग की टीम रहेगी। वहीं जिलास्तर पर कलेक्टर रेत वाहनों की चेकिंग के लिए फ्लाइंग स्क्वाड भी बनाएंगे। इसका प्रभारी तहसीलदार या नायब तहसीलदार को बनाया जाएगा।

वैध ठेकेदारों को परेशानी नहीं आएगी

मोतीमहल में आयोजित बैठक में ग्वालियर संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में वैध ठेकेदारों को रेत के परिवहन एवं विक्रय में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। रेत के वाहनों को अनावश्यक रूप से कहीं पर भी रोककर चेकिंग नहीं की जाएगी। पोस्ट पर ही रायल्टी एवं क्षमता की ही जांच होगी। अनावश्यक रूप से कोई वाहन नहीं रूकेगा। वहीं हर जिले में गठित होने वाला फ्लाइंग स्क्वड तत्काल शिकायत मिलते ही रवाना होगा।
आईजी ग्वालियर ने कहा कि शासन के निर्देशों का पालन भी रेत ठेकेदारों को करना जरूरी है। निर्धारित स्थल से ही रेत का खनन किया जाए। चंबल से रेत निकालना पूर्णतः प्रतिबंधित है।