तीन दिन में 90 पक्षियों के सैंपल लिए, 60 की रिपाेर्ट निगेटिव आई

बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट पर है। जिले में तीन दिन में 90 पक्षियों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 60 की रिपोर्ट गुरुवार को आ गई। इनमें बर्ड फ्लू का वायरस नहीं पाया गया है। गुरुवार काे 30 और सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनीमल डिसीज लेबोरेटरी जांच में भेजे गए हैं।

जिन पक्षियों के सैंपल लिए गए हैं, उनमें पाेल्ट्री फाॅर्म में पाले जा रहे मुर्गे-मुर्गियाें के साथ आम कबूतर, काैए और प्रवासी पक्षियाें के सैंपल भी शामिल हैं। गुरुवार को पशुपालन विभाग की टीम सिटी सेंटर स्थित मेट्रो टावर पहुंची। यहां उन्हें कोई भी मरा हुआ कबूतर नहीं मिला। विभाग के पास यहां सात कबूतर मरने की सूचना आई थी।

कंट्रोल रूम बनाया, बिना पीपीई किट पहने सैंपल नहीं लेेंगे डॉक्टर

राज्य पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला भोपाल में बर्ड फ्लू कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका दूरभाष क्रमांक-0755-2767583 है। साथ ही संचालनालय पशुपालन विभाग में भी एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 0755- 2270279 है। मृत और जीवित पक्षियों के सैंपल लेने और डिस्पोजल के समय विभागीय अमले को अनिवार्य रूप से पीपीई किट पहनने के निर्देश दिए गए हैं।

क्या है बर्ड फ्लू

बर्ड फ्लू या एवियन इनफ्लूएंजा वायरस मुख्यत: पक्षियों में होता है, लेकिन यह अन्य जानवरों और इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, बर्ड फ्लू के संक्रमण के बाद मृत्यु की आशंका 60% तक रहती है।

इन नंबरों पर दें सूचना

विकास खंड मुरार- डॉ. जीएस दुबे- 8319204003
विकास खंड डबरा-डॉ. एनबी खान-8120047600
विकास खंड घाटीगांव-डॉ. अवनीश शर्मा-9926288390
विकास खंड भितरवार-डॉ. वीएल स्वर्णकार-9425763852
जिला स्तर पर - डॉ. बीपी शर्मा- 9826503473 और डॉ. गिर्राज गोयल -9827013279