हड़ताल खत्म कर काम पर लौटे तहसीलदार-नायब तहसीलदार

ग्वालियर. पिछले 5 दिनों से तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की हड़ताल खत्म कर वापिस काम पर लौट आये हैं। उन्होंने सोमवार से अपने कार्यालय में कामकाज संभालना शुरू कर दिया है। यह राजस्व अधिकारी सतना में तहसीलदार के साथ की गयी अभद्रता और मारपीट होने के विरोधमें मंगलवार से पूरे मध्यप्रदेश में हड़ताल पर चले गये थे।

हड़ताल के बाद से पूरे मप्र में नामातरण, बंटाकन के मामलों की सुनवाई भी बन्द हो गयी थी और मैदानी क्षेत्रों में काम भी नहीं हो पा रहे थे। इसके अलावा एंटी माफिया अभियान के तहत होने वाली कार्यवाही पर भी सीधा असर इस हड़ताल का पड़ा था। सतना में हुए प्रकरण में कार्यवाही होने के बाद राजस्व अधिकारी संघ ने रविवार को हड़ताल समाप्त करने का ऐलान कर दिया था वहीं पटवारियों ने भी ग्वालियर में होने वाली कलमबंद हड़ताल को स्थगित कर दिया है।