ग्वालियर में चिड़ियाघर पर अभी भी ताला माेतीमहल संग्रहालय भी नहीं खाेला गया
काेराेना संक्रमण कम हाेने के साथ ही भाेपाल का वन विहार और इंदाैर का चिड़ियाघर पर्यटकाें के लिए खाेला जा चुका है लेकिन ग्वालियर में अभी भी गांधी प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) और मोतीमहल संग्रहालय में ताले लगे हुए हैं। जबकि शहर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का किला स्थित संग्रहालय, राज्य पुरातत्व का गूजरी महल संग्रहालय व स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन का डिजिटल म्यूजियम खोला जा चुका है।
मार्च में हुए कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के साथ ही मोतीमहल संग्रहालय और चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया था। शहर के पार्क भी बंद किए गए थे। नगर निगम ने पार्कों को सैलानियों के लिए खोल दिया है, लेकिन चिड़ियाघर व माेतीमहल संग्रहालय बंद हाेने से पर्यटकाें काे निराशा हाे रही है।
चिड़ियाघर खोलने के आदेश नहीं
मोतीमहल का संग्रहालय जल्दी ही चालू करा दिया जाएगा। चिड़ियाघर खोलने के संबंध में कोई आदेश नहीं आया है।
-संदीप माकिन, आयुक्त, नगर निगम