ग्वालियर में 50 लोगों से 1 करोड़ से ज्यादा की लगाई चपत, फर्जी वेबसाइट बनाकर सस्ते में रिलायंस का पेट्रोल पंप खोलने का झांसा देते था आरोपी आसिफ खान
ग्वालियर. फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को कम कीमत पर रिलायंस का पेट्रोल खोलने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का खुलासा भिंड पुलिस ने किया है। आरोपी और फरियादी दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। भिंड में आरोपी पेट्रोल पंप का फर्जी सर्टिफिकेट देने आए थे इसी समय सूचना पर पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को स्कॉर्पियो समेत दबोच लिया। इनमें एक महिला भी शामिल है, उनके पास से 22 लाख रुपए का माल मिला है। बता दें कि आरोपी पिछले एक साल में 50 लोगों से 1 करोड़ रु. से ज्यादा की चपत लगा चुका है।
क्या है पूरा मामला
उप्र के बाराबंकी निवासी रिषभ जैन व्यापारी है कुछ समय पहले उन्होंने रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड नाम से वेबसाइट देखी थी। इस पर कम कीमत में पेट्रोल पंप खोलने की बात लिखी थी। वेबसाइट पर दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल किया, तो उनकी कुछ लोगों से बात हुई इसके बाद तीन लोग रिषभ को मिले। कुछ औपचारिकता और पेट्रोल पंप की प्रक्रिया से जुड़े काम के बदले में 5 लाख रु. विभिन्न खातों में आरोपियों ने जमा करवा लिए इसके बाद भी काम नहीं हुआ। जब रिषभ ने कॉल किया तो कंपनी की ओर से 15 लाख रु. पेट्रोल पंप आवंटन से पहले जमा कराने के लिए कहा, इस पर उसे संदेह हुआ। फिर उन्होंने ने रु. जमा करने से पहले पंप आवंटन सर्टिफिकेट देने के लिए कहा इसके लिए रविवार को ठगों ने उसे भिंड में मिलने बुलाया था यहां व्यापारी ने एसपी मनोज कुमार सिंह को पहले ही सूचना दे दी जैसे ही स्कॉर्पियों क्रमांक यूपी 90 यू-5796 में सवार होकर ठग पहुंचे, पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
3.7 लाख रु. नकद, 8 एटीएम कार्ड, 9 मोबाइल व दर्जनों सिंह कार्ड मिले
जानकारी के अनुसार आरोपी आसिफ खान पुत्र नासिर खान निवासी झांसी, आकाश सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी महोबा, नेहा सिंह पत्नी आकाश सिंह निवासी महोबा है। इनके पास से 3.7 लाख रु. नकद, 8 एटीएम कार्ड, 9 मोबाइल व दर्जनों सिंह कार्ड मिले है।
अब तक 50 लोगों से ठग चुके है 1 करोड़ रु.
इस गिरोह के सदस्यों ने कबूल किया है कि वह बीते साल में इसी वेबसाइट के माध्यम से देश के करीब 20 से अधिक शहरों के युवा व्यापारियों को पेट्रोल पंप का सपना दिखाकर उनसे करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक ठग चुके है। ठगी की रकम से कार, प्रॉपर्टी खरीदने की बात कह रही है। पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है।