ग्वालियर में 7 मिमी बारिश, श्योपुर के कुछ क्षेत्रों में फिर गिरे ओले, प्रदेश में सबसे ठंडा
ग्वालियर में 24 घंटे में 7 मिमी बारिश (मावठ) दर्ज की गई। वहीं श्योपुर जिले में किसानों पर बारिश और ओलों की मार अभी रुकी नहीं है। रविवार की रात 9 बजे शुरू हुई बारिश देर रात तक होती रही। इस बीच हिरनीखेड़ा और आसपास के क्षेत्र में ओलावृष्टि भी हुई।
उतनवाड़ में भी ओले गिरने की खबर है। अरब सागर से नमी आने के साथ पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हाेने से अंचल में दो दिन से बादल छाए हुए हैं। इससे ग्वालियर में दिन का पारा 6.3 डिग्री चढ़कर 24.9 डिग्री पर तो रात का पारा 4 डिग्री बढ़कर 12 डिग्री पर पहुंच गया है। रविवार काे श्योपुर की रात और दिन प्रदेश में सबसे ठंडे रहे। श्योपुर जिला कोल्ड-डे की श्रेणी में रहा। यहां का अधिकतम तापमान 15 डिग्री तो रात का तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया।
9 के बाद अंचल में फिर बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से बादल छंट जाएंगे। जबकि 6 जनवरी से कोहरा छाने के साथ कड़ाके की ठंड फिर लौटेगी। हालांकि 9 जनवरी के बाद अंचल में फिर से बारिश हो सकती है। वहीं 24 घंटे के दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग सहित प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली चमकने की संभावना है।