इंडिगों का सर्वर हुआ हैक, एयरलाइन ने स्वयं किया खुलासा

नई दिल्ली. इंडिगो एयरलाइन, देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाईन कंपनी इंडिगो कि सर्वर पर सायबर हमला हुआ है और उसके कुछ डाटा भी चोरी हुए हैं। इंडिगो ने स्वयं इसका खुलासा किया है। इंडिगो की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है। कि उसका सर्वर दिसम्बर माह की शुरूआत में हैक कर लिया गया था। इंडिगो ने स्वयं गुरूवार को इसका खुलासा किया। इंडिगो को इस बात की आशंका है कि हैकर कंपनी के कुछ आतंरिक दस्तावेजों को सार्वजनिक वेबसाइट्स पर भी डाल सकते हैं।

न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार, इंडिगो ने बताया कि दिसम्बर 2020 की शुरूआत में उसका सर्वर हैक हो गया था। कंपनी का कहना है कि उसने बहुत ही कम समय में इस पर नियंत्रण हासिल कर लिया गया। जिससे हैकिंग का असर काफी कम रहा। इंडिगो ने कहा है कि हमें मामले की गंभीरता का अंदाजा है और हम विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। ताकि इस घटना की गहराई से जांच हो सके।